पंचकल्याणक पूजा व महाआरती की गई
पिपलौदा (प्रफुल्ल जैन)
नगर के श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम पर जैन श्री संघ द्वारा पार्श्वनाथ भगवान के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में प्रभु प्रतिमा की अंगरचना, स्नात्र पूजा, पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजा व महाआरती की गई। दोपहर में महिला परिषद द्वारा पंच कल्याणक पूजा व शाम को तरुण परिषद द्वारा महाआरती की गईं जिसका लाभ श्री संघ अध्यक्ष बाबुलाल ऋषभ कुमार धींग परिवार ने लिया। मंगल दिवो व दादा गुरुदेव की आरती का लाभ तरुण परिषद द्वारा लिया गया। परिषद परिवार द्वारा जीवदया के कार्य भी किये गए। महाआरती में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।