✒ मुथा की छवि खराब करने का षडयंत्र
बालोतरा ( प्रदीप जैन )
पिछले कई दिनों से नाकोड़ा तीर्थ के अध्यक्ष रमेश मुथा के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार चल रहा था कि रमेश मुथा की कंपनी मुथा ग्रुप मांसाहार का व्यापार करती है नाकोड़ा तीर्थ के चुनाव मे रमेश मुथा क़ो बदनाम करने के सोशल मिडिया ऐसा प्रचार करवाया गया था जिसका खुलासा हो गया हे झूठे आरोप का खंडन करते हुए नाकोड़ा तीर्थ के अध्यक्ष रमेश मुथा ने बताया की हमारी कम्पनी किसी भी प्रकार का नॉनवेज़ एक्सपोर्ट नहीं करती है हमारे जहाज़ में केवल कंस्ट्रक्शन का सामान निर्यात होता हैं ,न ही उन्होंने कोई मांसाहारी भोज का आयोजन किया हैं उन्होंने कहा की अगर मैं कोई सरकारी आयोजन में जाता हूँ तो केवल जैन ख़ाना खाता हूँ और जो भी विदेश के राष्ट्रपति और मंत्री आते हैं उसका भोजन का आयोजन सरकार या सरकारी इकाइयाँ करती हैं । उन्होंने बताया कि बाबूलाल के ऊपर मानहानि का केस करेंगे । बाबूलाल बोहरा जैसे इंसान सोशल मीडिया में झूट फैला रहे है । सोचने के बात है मेरे जैसा इंसान जो धर्म को समझता हैं ,
ख़ुद ने छरि पालित संघ, नववाणु यात्रा उपधान तप किये और करवायें है ।
मेरे घर में मासख़मन जैसी आराधनाएँ होती हैं । श्री रमेश भाई मुथा चमडे का बेल्ट चप्पल जुते सिल्क नहीं पहनतै है । बाबूलाल बोहरा घोर कर्म बांध रहा हैं ।
रमेशजी के कर्म धूल रहे हैं । बाबूलाल बोहरा का इल्ज़ाम बेबुनियाद हैं कि रमेशजी ने माँसाहारी का व्यापार का लाइसेंस लिया ? इण्डियन ट्रेड मार्क के तहत उन्होंने नेशराइज़ ओनली एयर्थ और मुथा ब्रांड को 29 क्लास में रजिस्टर करवाया क्योंकि इस क्लास में उनका पेय पदार्थ बादाम नारियल आटा हैं और सरकारी नियम के अनुसार इस 29 क्लास में शाकाहारी और माँसाहारी दोनों आते हैं ।
इसी कारण उनके वकील ने 29 क्लास में अंजान बनकर रजिस्टर किया । इसका मतलब यह नहीं होता कि वे मांसाहार का व्यापार करते हैं । पता लगने पर तुरंत इसको सुधार दिया । बाबूलाल बकवास करता हैं कि रमेश मुथा ने माँसाहारी का लाइसेंस लिया हैं और व्यापार करते है। इस को यह पता नहीं हैं इनका ट्रेड सिर्फ़ सिर्फ़ शाकाहारी और बिल्डिंग मटेरियल का ही हैं । कई कम्पनियाँ अपनी ब्रांड रजिस्टर सारे क्लास में रजिस्टर करती हैं पतंजलि आदि क्योंकि यह नहीं चाहते की इनके रजिस्टर्ड ब्रांड का दुरुपयोग दूसरी माँसाहारी कंपनी नहीं करे । इस से यह साबित होता हैं कि पतंजलि भले ही सारे क्लास में रजिस्टर्ड हैं परन्तु शाकाहारी का ही ट्रेड करते हैं। बाबूलाल भले ही भोले भाले लोगो को भ्रमित कर सकता हैं मगर वो न्यायालय को नहीं कर सकता हैं । उसे श्री वेपरी जैन संघ से
साधारण सभा ने निष्कासित कर दिया हैं , यह वही बाबूलाल हैं जिसने वेपरी संघ से वकील का नोटिस भेजकर एक करोड़ रुपया माँगा था और वहाँ विराजित आचार्य श्री वर्धमानसागरसूरी जी को अपमानीत किया था ।
बाबूलाल बोहरा ने जोधपुर हाई कोर्ट में भी रीट केस फाइल किया हैं और अभी धरने का प्रचार कर रहा हैं इससे साबित होता हैं यह नाकोड़ा तीर्थ का शुभ चिंतक नहीं हैं । बाबूलाल बोहरा ने सोशल मीडिया पर जो भ्रामक प्रसार और ज़हर घोला हैं कि हम मांसाहारी व्यापारी है और मांसाहार का ट्रेडिंग लाइसेंस लिया वह सरासर ग़लत हैं। नाकोड़ाजी चुनाव को लेकर चारो तरफ़ समाज मे चर्चा जहाँ दादा के तीर्थ श्री नाकोड़ाजी तीर्थ की चर्चा होती है वहाँ श्री रमेश मुथा की भी अनुमोदना होती है ।
नाकोड़ाजी चुनाव को ले के चारो तरफ़ समाज में जैन धर्म के अनुयायियों में
श्री नाकोड़ाजी चुनाव को ले के चारो तरफ़ चर्चा हो रही है ।
हर संप्रदाय के साधु साध्वीजी महाराज के श्रावकों में एक नाम बड़े आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है वो है श्री नाकोड़ाजी के अध्यक्ष श्री रमेश भाई मुथा । एक्सपोर्ट इंपोर्ट व्यापार में सिर्फ़ शाकाहार , शाकाहार और शाकाहार । मुथा परिवार इमारत निर्माण के काम भी करते है , ये कार्य में हज़ारो श्रमिकों काम करते है लेकिन सिर्फ़ शाकाहारी भोजन ही दिया जाता है । श्री रमेश भाई की ऑफिस में भी जो भी कर्मचारी काम करते है उनको भी एक बात कही है की सिर्फ़ शाकाहारी भोजन ही ख़ाना है । ऐसे महानुभाव जब से श्री नाकोड़ाजी के अध्यक्ष बने है तब से श्री नाकोड़ाजी का विकास ही विकास किया है । जोधपुर के नागोरी गेट पे
विश्व प्रसिद्ध
श्री नीलवर्ण पार्श्वनाथ के मंदिर के अध्यक्ष श्री अजय मेहता मेहता ने बताया कि जब से श्री रमेश मुथा श्री नाकोड़ाजी के अध्यक्ष बने है तब से ये तीर्थ की महीमा को चार चाँद लगा दिये है । जसोल से श्री अमृत बुरड ने बताया की श्री नाकोड़ाजी में दादा के दर्शन करने वाले यात्रालु इतने बढ़ गये है की हज़ारो लोगो को रोज़ीरोटी मिल रही है , यहाँ रोज़ी रोटी के लिए आने वाले लोग श्री रमेश भाई को लाख लाख दुआ दे रहे है ।
जूठे बेबुनियाद आरोप लगाने वाले के खिलाफ रमेश मुथा करेगे मानहानि का केस रमेश भाई मुथा ने बताया कि बाबूलाल के ऊपर मानहानि का केस करेंगे । बाबूलाल बोहरा जैसे इंसान के व्टसअप सोशल मीडिया में झूट फैला रहे है । सोचने के बात है मेरे जैसा इन्सान जो धर्म को समझता हैं , ख़ुद ने छरि पालित संघ, नववाणु यात्रा उपधान तप किये और करवायें है मेरे घर में मासख़मन जैसी आराधनाएँ होती हैं बाबूलाल भले ही भोले भाले लोगो को भ्रमित कर सकता हैं मगर वो न्यालय को नहीं कर सकता हैं । मैंने गोली मारने की धमकी दी हो तो बाबूलाल प्रूफ़ दे : हार्दिक हुंडिया
समाज को ग़लत खबर देकर गुमराह करने वाला बाबूलाल एक डेली अख़बार को कहता है की हार्दिक हुंडिया ने मुझे गोली मारने की धमकी दी है । बाबूलाल असली दादा भेरूनाथ का भक्त अपने आप को कहते हो तो प्रूफ़ दो वरना माफ़ी मांगो और अपने आप को नाकोड़ा का भक्त कहना छोड़ दो । कब तक समाज को झूट बोल के घूमराह करोगे ?
ये बाबूलाल ने एक मेसेज में ऐसा कहा था की रमेश मुथा के एक समर्थक ने मेरे को गोली मारने का लिख कर आदेश दे दिया है ,
तो मैंने मेरे संदेश में कहा की बाबूलाल आप के पास प्रूफ़ है तो पोलिस में शिकायत क्यों
नहीं करते हो ? उनके संदेश में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा था ।
लेकिन एक डेली अख़बार में कहा की मुझे हार्दिक हुंडिया ने गोली मारने की धमकी दी है ।
अचानक मेरा नाम कहां से आया ? बाबूलाल आप सच्चे हो तो देश पोलिश के सामने प्रूफ़ रखो ,
मेरे पास कलम है
मुझे बंदूक़ की गोली कि ज़रूरत नहीं है । ना मुझे धमकी देना आता है ना मुझे बाबूलाल आप कि तरह झूट बोलना ।
नाकोड़ा दादा के अपने आप को भक्त कहते हो तो समाज को सच बताओ की मैंने गोली मारने की धमकी कब दी ?
मैंने २५ साल से पत्रकारिता कर रहा हूँ , देश के लोगो ने हमेशा पत्रकारिता का सम्मान किया है , बाबूलाल आप की तरह ऐसा घटिया झूठा आरोप आज तक किसी ने नहीं लगाया ,
बाबूलाल आप नाकोड़ा दादा से झूट बोलने की माफ़ी माँगे
हार्दिक हुंडिया प्रधान सम्पादक स्टार रिपोर्ट
हार्दिक हुंडिया ने मारने की कब धमकी दी बाबू बोहरा सबूत दे ।
हार्दिक हुंडिया का नाम पत्रकार जगत में बड़े आदर्श और गौरव के साथ लिया जाता है ।
पत्रकार के जीवन में आरोप प्रत्यारोप होते रहते है , जब समाज की बुराईया हम बाहर लाते है तब हमारे पर लांछन लगाने वाले लोग भी होते है ये बात बताते हुए २५ साल से पत्रकारिता करने वाले हार्दिक हुंडिया ने बताया की जिस आदमी से मैं मिला नहीं , मैंने देखा नहीं , फ़ोन पे कभी बात नहीं को वो बाबू बोहरा नाम का आदमी बोलता है की हार्दिक हुंडिया ने मुझे गोली मारने की धमकी दी ?
हार्दिक हुंडिया ने जालोर जिल्ले के वरिष्ठ पोलिश अधिकारी श्री एस पी साहब से बिनती की है की एक पत्रकार पर झूठा आरोप लगाने वाले बाबू बोहरा पर कड़क कार्यवाही करे । बाबू बोहरा समाज को भ्रमित करने के लिये माफ़ी माँगे । हार्दिक हुंडिया ने कहा है की बाबू बोहरा जब समाज में ग़लत प्रचार कर के उनके मन की बाते नहीं होती तो सामने वाले को पोलिश का नाम ले के डराता है , पोलिश में झूठी फ़रियाद कर के एक बार तो सामने वाले को डराने की कोशिश करता है । बाबू बोहरा नाकोड़ा के अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने वाले रमेश मुथा के ख़िलाफ़ भी प्रचार करता है , लेकिन श्री रमेश मुथा की समाज में एक अलग अनमोल पहचान है । धर्म जगत में रमेश मुथा का परिवार जैन शासन के बहुत अग्रिम भूमिका में रहता है । बाबू बोहरा झूट बोलने में समाज को भ्रमित करने में माहिर है लेकिन अब लोग बाबू को जान चुके है । हार्दिक हुंडिया ने जालोर एस पी से बिनती करते हुये कहा है की मैं धर्म की लढ़ाई अधर्मियों के ख़िलाफ़ लढ़ता रहता हूँ और देश के क़ानून जगत के आप जैसे ईमानदार महानुभावों का साथ मिलता रहा है । हार्दिक हुंडिया ने समाज को बताया की आप जब सच्चाई की लढ़ाई लढ़ते हो तब बाबू बोहरा जैसे लोग झूटे आरोप लगाते है , हमारे ख़िलाफ़ समाज को भड़काते है लेकिन ऐसे लोगो से डरने की ज़रूरत नहीं है । जो बाबूलाल से मैं कभी मिला नहीं , देखा नहीं , फ़ोन से कभी बात नहीं की तो मैंने बाबू को गोली मारने के धमकी कब दी ? बाबूलाल जवाब दे ? धर्म और समाज में ग़लत बाते फैलाने वाला बाबू समाज से , क़ानून जगत से माफ़ी माँगे और समाज के कोई भी सही कार्यों के आग़े आग में पेट्रोल डाल ने का काम ना करे वरना देश का कानून बाबू को कभी माफ़ नहीं करेगा ये बात हार्दिक हुंडिया ने कही है ।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।