पंडित श्याम जोशी
इन्दौर शहर के मुसाखेडी स्थित पी टी सी ग्राउंड में पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार बच्चो के लिए प्ले स्कूल खोला गया है इससे उस परिवार को बडी राहत मिलेगी जिस परिवार के पति व पत्नि दोनो पुलिस या अन्य किसी विभाग में नौकरी करते हो,
उनके लिए ये प्ले स्कूल बहुत ही लाभकारी साबित होगा, इसमे पुलिस विभाग या सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगो के लिए एक बच्चे का मासिक शुल्क 500 रू हैं खास बात यह भी है कि अन्य लोग भी अपने बच्चों को यहां भेज सकते है अन्य लोगों के बच्चो के लिए 800 रू शुल्क रखा गया है, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी यह स्कुल काफी अच्छा साबित होगा,, पुलिस परिवार में इस स्कूल को लेकर काफी उत्साह हैं खासकर उन परिवारो में जहां पति पत्नी दोनो ही किसी न किसी विभाग में कार्यरत है,,,
इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए निरीक्षक संजु कामले ने बताया कि पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिसकर्मियों बच्चों के अलावा पुलिस विभाग के अलावा भी अन्य लोग इस प्ले स्कूल को लेकर काफी उत्साहित और आशान्वित हैं ।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।