श्याम जोशी
शोभायात्रा के साथ हुई शुरूआत, इस दौरान भजन गायिका कंचन सोनी ने भजनों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी ।
इन्दौर । श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह महोत्सव समिति द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 19 से 25 दिसंबर तक जूनी इन्दौर रावजी बाजार स्थित अम्बिका माता मंदिर में आयोजित की जा रही है। सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा के साथ हुई । सात दिवसीय महोत्सव में बांसवाड़ा के दृष्टिहीन भागवताचार्य संजय शास्त्री आमेटा भक्तों को कथा का रसपान करा रहे हैं ।
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह महोत्सव समिति एवं आयोजक प्रमोद रामेश्वर खटोड़ ने बताया कि जूनी इन्दौर स्थित अम्बिका माता मंदिर प्रांगण सोमवार 19 दिसंबर से आयोजित भागवत कथा के पूर्व सुबह 9 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्तियों के साथ ही क्षेत्र के रहवासी शामिल हुई । दोपहर 1 से 5 बजे तक अम्बिका माता मंदिर प्रांगण में भागवत कथा आयोजित हो रही है । जिसमें क्षेत्र के रहवासियों सहित बड़ी संख्या में अन्य भक्त भी कथा का श्रवण कर रहे हैं । सात दिवसीय भागवत कथा में अलग-अलग प्रंसगानुसार कलाकारों द्वारा चरित्र-चित्रण की प्रस्तुति भी दी जा रही है । रविवार 25 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ ही छप्पन भोग, महाप्रसादी एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन शाम 7 बजे से किया जाएगा।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।