इन्दौर से भी महापौर के नेतृत्व में गया दल
प्रदीप जैन
इन्दौर। भोपाल में आयोजित नगरीय निकाय के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण और संवाद के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इन्दौर से महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ एमआईसी मेंबर और कई पार्षदों की टीम सुबह भोपाल के लिए रवाना हुई।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन को अधिक सुगम बनाने और विकास कार्यों से लेकर परियोजनाओं के मॉडल के साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण, राजस्व अर्जन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों के मामले को लेकर चर्चा हुई ।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्रसिंह ने सभी प्रतिनिधियों से मुलाकात कर
बातचीत की।
इसके पूर्व महापौर भार्गव दल के साथ राजबाड़ा से बस में बैठकर भोपाल के लिए रवाना हुए।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।