✒ रंभापुर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 16 जनवरी को.

किस्से कहानी झाबुआ फेस्टिवल फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश मनोरंजन सांस्कृतिक

✒ बॉलीवुड के कलाकरो व कवियों को दिया आमंत्रण

झाबुआ से पवन नाहर

झाबुआ – पत्रकार संघ रंभापुर व ग्राम मित्र मंडल के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सामान्य जन में हास्य,काव्य,साहित्य चेतना,देशभक्ति,अध्यात्म व लाफ्टर एंव श्रंगारित गीत गजल व कविताओं के जरिये तनावमुक्ति व हास्य का संचार करने के उद्देश्य से युवासप्ताह व मकर संक्रांति महोत्सव के तहत विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय राम मंदिर परिसर में 16 जनवरी सोमवार को किया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक भूपेंद्र बरमण्डलिया, पंकज रांका एंव समिति अध्यक्ष अभय जैन ने बताया कि ग्राम में सतत साहित्य चेतना प्रवाहित करने के उद्देश्य से सातवा कवि सम्मेलन इस बार विशेष खास रहेगा जिस्में बॉलीवुड के कवि कलाकार ,लाफ्टर व टीवी फेम कवियों को आमंत्रित किया है । आयोजन में हाई स्कूल व हायर सेकंडरी मैं टॉपर रहे क्षेत्र के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा सूत्रधार निसार पठान रंभापुर के नेतृत्व व अंतरास्ट्रीय कवि व्यंग्यकार गोविंद राठी के संचालन में मुम्बई के लाफ्टर फेम चेम्पियन कवि मुकेश गौतम,वाह वाह फेम कवयित्री रजनी सिंह अवनी श्रंगार रस(दिल्ली)बॉलीवुड के स्प्रिट राइटर व टीवी अभिनेत्री व ओजस्वी कवयित्री ज्योति त्रिपाठी(मुम्बई)वरिष्ठ हास्य व चिंतन के कवि गीतकार प्रकाश नागोरी (उदयपुर राजस्थान), वाह वाह फेम के कवि अमित चिंतवन( ग्वालियर) ,हास्य धमाका राजेश लोटपोट(झालावाड़)काव्य पाठ करेंगे । कवि सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों से जारी है आमंत्रण पत्रिका ,होल्डिंग,पोस्टर्स भी क्षेत्र में लगने शुरू हो रहे है । रंभापुर क्षेत्र सहित जिले व समीपस्थ प्रदेश गुजरात, राजस्थान से भी काव्यरसिक कवि सम्मेलन सुनने हर वर्ष आते है । आयोजन समिति के सदस्य आयोजन को इस वृहत स्तर पर मनाने हेतु तैयारियों में जुटे है ।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *