✒ वहीं दूसरी ओर सुस्त प्रशासन के कारण एक्सीडेंट में मौत का गढ़ बना MR 5
पंडित श्याम जोशी
इंदौर
पिछले पांच दिनों में 3 मौत
सुपर कारीडोर से लेकर इंदौर वायर चौराहे तक MR 5 मौत का गढ़ बन गया है ,इंदौर की सुंदरता में कालिख बनी गढ्ढों से भरी सड़क,सब्जी मंडी,अनाज मंडी और आसपास की सभी कालोनियों सहित सुपर कारीडोर से शहर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग होने के कारण भारी भीड़ बनी रहती है इस पर भी भारी वाहनों की बेरोक टोक आवाजाही निरंतर हादसों का कारण बन रही है।
पांच दिन पहले इंदौर वायर चौराहे पर दुर्घटना हुई आज सुविधि नगर चौराहे पर भीड़ के बीच भारी ट्रक ने एक मासूम की जान ले ली।
प्रशासन को इस रोड पर सुबह और शाम को भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर देना चाहिए लेकिन जाने क्यों लगातार हो रहे हादसों के बाद भी प्रशासन खामोश बना हुआ है।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।