✒ व्यापारियों का दर्द – सिग्नल से व्यापार पर पड़ रहा असर..

इंदौर कानून व्यवस्था फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश


पंडित श्याम जोशी
इंदौर। शहर के यातायात को सुधारने के लिए यातायात विभाग (Traffic Department) की कवायदों पर कई बार शहर (City) की ही जनता पानी फेर रही है। इसी महीने यातायात विभाग ने कालानी नगर चौराहे (Kalani Nagar Square) के यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए सिग्नल (Signal) लगाए थे, लेकिन अब वहां लगे सिग्नलों से लोगों को परेशानी होने लगी है। अधिकारियों के पास कई लोगों के फोन पहुंचने की सिग्नल लगने के बाद से परेशानी बढ़ गई है।

यातायात विभाग ने सर्वे के बाद इसी महीने कालानी नगर चौराहे पर सिग्नल लगवाए थे, ताकि यातायात व्यवस्था सुगम हो सके, लेकिन सिग्नल लगने के बाद ही अधिकारियों के पास फोन घनघनाने लगे कि सिग्नल लगने से परेशानी हो रही है। वहां के व्यापारियों का कहना था कि सिग्नल लगने से गाडिय़ों की लंबी लाइन लग रही है और इसका सीधा असर उनके व्यापार पर हो रहा है, जिसके बाद यातायात पुलिस ने वहां सिग्नल के टाइम को कम कर दिया है, ताकि वाहनों की लंबी कतारें ना लगे। यातायात विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शुरुआत में कई बार सिग्नल के समय को कम या ज्यादा करके वहां की स्थिति देखी जाती है। कालानी नगर चौराहे पर भी यही किया गया। ज्यादा समय होने से वाहनों की कतार बढ़ रही थी, इसलिए अब सिग्नल के समय को कम करके देखा जा रहा है।

यही स्थिति मालवा मिल को लेकर आई थी
यही हालात मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Square) को लेकर भी बने थे। वहां भी दो बार पोर्टेबल सिग्नल लगाकर हटा चुके हैं। वहां भी कई व्यापारियों की शिकायत थी कि सिग्नल लगने से परेशानी हो रही है। सिग्नल के टाइमिंग से वाहन चालक भी परेशान हो रहे थे, जिसके बाद वहां वाहन गुत्थमगुत्था हो रहे थे। इस कारण से फिर यहां से सिग्नल हटा दिए गए। इसे लेकर अब भी यातायात विभाग और निगम कोई हल नहीं निकाल पाया है।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *