बीच बाजार में हनुमान मंदिर के समीप शराब दुकान होने से परेशान ग्रामीण, पहुंच रही धार्मिक आस्था को ठेस
घट्टिया (दिपांशु जैन)
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिछड़ौद में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप मुख्य चौक बाजार में शराब की दुकान होने से ग्रामीणों को कॉफी परेशानी हो रही है, साथ ही ग्रामीणों की धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंच रही हैं। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मुकेश चांदना ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बिछड़ौद (खालसा) और ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन देने के बावजूद भी समस्या का अब तक समाधान नहीं हुआ है। जिससे गांव के ग्रामीणों और महिलाओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। चांदना ने कहा कि मुख्य हाट चौक बाजार परिसर में मंदिर से करीब 250 फिट की दूरी पर ही अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान संचालित होने के कारण चौक बाजार में आए दिन उत्पाती शराबीयों द्वारा शराब पीते हुए नशे में धुत होकर उत्पात मचाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। जबकि शराब दुकान के सामने ही गांव का प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर होने के साथ यूको बैंक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कृषि उपज उप मंडी और नजरपुर- तराना के मुख्य मार्ग सहित अन्य शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने वाला व्यस्ततम मार्ग है। जहां आए दिन अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान के बाहर शराबी शराब के नशे में धुत होकर लड़ाई- झगड़ा करते हुए उपद्रव मचाते रहते हैं। जिससे आस- पास के ग्रामीण रहवासियों, महिलाओं के साथ स्कूली विद्यार्थियों को मार्गों से आने- जाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही रात्रिकालीन समय होने से पूर्व ही बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारियों को शराबियों के उत्पात से बचने के लिए अपने प्रतिष्ठानों को समय से पूर्व ही बंद करना पड़ते हैं। वहीं बाजर में आने- जाने वाले व्यापारीयों और महिलाओं- युवतियों को घरेलू कार्यों के लिए रात्रिकालीन शराबियों के उत्पात का शिकार होना पड़ता है। गुरूवार को भी एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसमें चार से पांच युवतियों के झुंड को शराब की दुकान के समीप खड़े रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन विभाग के जिम्मेदारों के साथ- साथ प्रशासन का भी इस और कोई ध्यान नहीं है।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।