✒ शासकीय महाविद्यालय मनावर में जैविक खेती पर पाँच दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ…

देश विदेश फ्लैश न्यूज शिक्षा सामाजिक समाचार

धार । शासकीय महाविद्यालय मनावर द्वारा वर्ल्ड बैंक आइक्यूएसी के संरक्षण में वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा जैविक खेती विषय पर पाँच दिवसीय (19 – 12- 22 से 23- 12- 22) तक कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रिसोर्स पर्सन श्री राजकुमार बर्फा, जैविक खेती कृषक एवं किसान प्रशिक्षक, कलवानी द्वारा जैविक खाद तैयार करना, जैविक खेती की वर्तमान युग में आवश्यकता और उपयोगिता आदि विषय पर विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य एवं आई क्यू एसी प्रभारी डॉक्टर आई एस सस्तिया द्वारा किया गया। इस पांच दिवसीय कार्यशला सह प्रशिक्षण के अंतर्गत विद्यार्थियों को फील्ड पर टी आर एफ संस्था द्वारा जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह विषय नवीन शिक्षा नीति के तहत व्यावसायिक पाठ्यक्रम में शामिल है।महाविद्यालय के वर्ल्ड बैंक प्रभारी डॉ आई एस सस्त्या द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कार्यक्रम की संयोजक एवं वनस्पति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ नूतन राजपूत द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार डॉक्टर मनोज पाटीदार, प्रोफेसर प्रियंका बी जैन एवं समस्त स्टाफ परिवार उपस्थित थे।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *