✒ श्रेयर्स हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुरिया मैं स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया..

फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश


रायपुरिया ( कीर्तिश जैन)
श्रेयर्स हायर सेकंडरी स्कूल रायपुरिया में स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी अनिल राठोर एसडीओपी सुश्री सोनू डावर संपर्क शाला के निर्देशक निलेश देसाई डॉ प्रवीण हामड मंच पर उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत के पहले मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया उसके बाद स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना गाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अनिल राठोर कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओपी सोनू डावर विशेष अतिथि निलेश देसाई डॉ प्रवीण हामड का स्वागत स्कूल प्रबंधक कृष्ण पाल सिंह राठौर ने उन्हें बेच लगाकर गुलदस्ता भेंट कर किया। निलेश देसाई को हाल ही में मुंबई में श्री जमुना लाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित किया गया इसलिए जिले का गौरव बढ़ाने पर उनका आज अभिनंदन किया गया उनकी संस्था संपर्क ग्राम द्वारा जिले की जनजाति समाज मैं जागृति एवं उत्थान हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया गया। वैश्विक त्रासदी कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना लगभग 112 कोविड मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज करने वाले रायपुरिया क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रवीण हामड का अभिनंदन संस्था की संचालिका श्रीमती सुनीता राठौर द्वारा किया गया जिसके पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग डांस एवं नाटक प्रस्तुत किए अंत में समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार कीर्ति रंजन बैरागी द्वारा किया गया ।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *