
सुनील जैन
प्रसिद्ध जैनाचार्य और राष्ट्रसंत श्री विद्या सागर जी महाराज ने अपने एक विडियो संदेश के माध्यम से
केंद्र सरकार द्वारा सम्मेद शिखर जी
तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाने की कड़ी आलोचना की है
संत कहते है की इस सरकार को जैन समाज से सिर्फ वोट और पैसा लेना
आता हैं
देने के नाम पर सरकार के पास
कुछ नही
उन्होंने यह भी कहा की देश के जैन समाज को
अब सोचना चाहिए की जो लोग आपसे वोट और नोट दोनो लेते है
वो हमारे लिए ठीक है या नही
सरकार को हमारे तीर्थ में कमाई दिख रही है
उनको हमारी श्रद्धा और आस्था से कोई सरोकार नहीं
जैन समाज सिर्फ दो लाइन का आदेश चाहता हैं जिसमे यह लिखा हो की
सम्मेद शिखर जी को
पर्यटन स्थल नही बनाया जाएगा
पर केंद्र सरकार घुमा फिराकर बात कर के
गुमराह कर रही हैं
आज पूरे देश का जैन समाज
सरकार से गुहार लगा रहा है
पर सरकार अपने फैसले को वापिस नहीं ले रही है
क्या यहीं है हिंदूओ की सरकार…..
Post Views: 117
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।