✒ दवाईयों का भी किया वितरण।
घट्टिया (दिपांशु जैन)
शासन के राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत जिला आयुष विभाग और आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उज्जैन के निर्देशानुसार आयुष विभाग और आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्राम बिछड़ौद के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को एक दिवसीय निःशुल्क मेगा आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंतसिंह उमठ, वरिष्ठ समाजसेवी सुंदरलाल पटेल, जिला आयुष अधिकारी डॉ. मनीषा पाठक, भाजपा नेता दिग्पालसिंह कुमार्डी, बिछड़ौद (खालसा) सरपंच प्रतिनिधि मुकेश चांदना, उपसरपंच प्रतिनिधि कुलदीपसिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग सुपरवाइजर संगीता शर्मा आदि रहें। जिन्होंने भगवान धनवंतरी के चित्र सन्मुख माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलित करते हुए शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में प्रमुख रूप से मधुमेह, उच्च रक्त चाप, जोड़ो का दर्द, वात रोग, सन्धिवात प्रतिश्याय प्रदर, स्त्री रोग, चर्म रोग, रक्ताल्पता, बल रोग सहित अन्य बीमारियों का आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथीक पद्धति के अनुरूप उपचार किया गया। साथ ही ग्रामीण मरीजों को उक्त बीमारियों के अनुसार ही निःशुल्क आयुर्वेदिक और होम्योपैथीक दवाईयों का वितरण भी किया गया। बता दें कि होम्योपैथीक के 516 एवं आयुर्वेदिक के करीब 470 सहित कुल 986 ग्रामीण मरीजों ने अपना उपचार करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल सोलंकी, डॉ. अमर राठौर, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, सीएचओ डॉ. रानी रायपुरिया, डॉ. टीना सेंगर, कंपाउंडर डाॅ. विजय सोनी, तनुजा दुबे, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मधु बेंडवाल, रीतिका पाटीदार, विमला पाल, दवासाज जितेंद्र केलकर, शालिनी दास, योग प्रशिक्षक गोविंद सोनगरा, सुमित शर्मा, योग सहायक रीना शर्मा, दीपक बैरागी सहित अन्य ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ. विशाल सोलंकी ने किया।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।