✒ 8जनवरी को भोपाल में जन आंदोलन को लेकर करणी सेना ने किया जनसंपर्क..

फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल मध्य प्रदेश

कानड़ ( संदीप जैन)

आगामी 8 जनवरी को भोपाल में जन आंदोलन ओर 21 सूत्रीय मांगो के साथ जम्बूरी मैदान भोपाल मे जन आंदोलन का आयोजन होगा जिसमे आरक्षण आर्थिक आधार पर एवं एससी एसटी एक्ट मे बिना जांच की रिपोर्ट को बंद करे तथा ऐसे 21 सूत्रीय मांगो के साथ भोपाल मे सर्व समाज के हित के लिए एवं गरीब का हक हर गरीब को मिले चाहे वो किसी भी जाति का हो उसके लिए करणी सेना परिवार टीम जिवन सिंह शेरपुर के तत्वदान मे विशाल जनसभा उसके लिए रविवार को कानड नगर मे रेली निकालकर जन सम्पर्क करके सर्व समाज को 8 जनवरी भोपाल जन आंदोलन के लिए आमंत्रित किया।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *