खरगोन के महेश्वर में खेलो इंडिया व एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंतर्गत दसवीं राष्ट्रीय केनो सलालम चैंपियनशिप का आयोजन 17 दिसंबर से होना था। जिसकी तैयारियों में जूटे खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी कनिष्क, उम्र 17 वर्ष निवासी दिल्ली का प्रतिभागी 10 वीं राष्ट्रीय केनो सलालम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम के साथ खरगोन जिले के महेश्वर पहुंचा। जहां सहस्त्र धारा ट्रेक में पेर फिसलने की वजह से डूब गया। प्रशासन द्वारा सर्चिंग की जा रही थी। लेकिन छात्र दूसरे दिन भी नही मिला जबकि मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया कि उक्त घटनाक्रम सुबह 11:00 बजे का है। लगभग प्रशिक्षण कोच कुलदीप कीर द्वारा पैसा बचाने के चक्कर में प्रशिक्षणार्थी बच्चों से कैनो सलालम के गेट डालने के लिए तार खिंचवा रहा था इसी दौरान बिना लाइफ जैकेट पहने बच्चे का पैर फिसलने से वह सीधा पानी में जा गिरा।
प्रतिभागी तैरना जानता था लेकिन सहस्त्रधारा मे बहाव तेज होने व पत्थरों के बीच गिरने से सायद बालक चोटिल हुआ होगा जिसकी वजह से वह पानी के ऊपर नहीं आ सका होगा जिसके बाद वह वापस पानी से ऊपर ही नहीं आ पाया। इसकी सूचना कोच कुलदीप कीर ने गम्भीर लापरवाही बरतते हुए प्रशासन को देरी से दी। वंही सूचना मिलते ही पुलिस एवं एचडीआर एफ टीम द्वारा मौकाए वारदात पर पहुंचकर तीसरे दिन भी सर्चिंग की जा रही थी लेकिन रात तक बालक नही मिला था।
लेकिन शनिवार तड़के सहस्त्रधारा में डूबे कनिष्क तुलसीराम की बॉडी नर्मदा जी से निकाली गई। पिछले 3 दिनों से खरगोन सहित इंदौर भोपाल की एसडीईआरएफ की टीमें ढूंढने का कार्य कर रही थी। 17 वर्षीय मृतक के परिवार को बॉडी सुपुर्द की गई।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।