प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का मुह चिढ़ा रहे हैं अधिकारी, हितग्राही नाखुश
संजय बाबा यादव
आज शासन व प्रशासन के उच्च अधिकारी लाख जतन कर रहे है की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ उचित व सम्बंधित लोगो को सही तरीके से मिले लेकिन भ्रष्ट और पैसे के लालची निम्न दर्जे के अधिकारी ने शराब पीने वाली बात कह कर अपने कर्तव्य से मुखर हो कर पूरे के पूरे भ्र्ष्टाचार करने में लग गए है।
आवास न मिलने का ठीकरा फोड़ रहे सरकार पर
आवास योजना का लाभ नही मिलने पर हितग्राहियों का हालिया बड़बोली सरकार से भरोसा उठता नजर आ रहा है। जबकि आज भी कई गरीब वर्ग के लोगो को आवास योजना का लाभ मिलने का इंतजार सरकार व उसके चन्द नुमाइंदों से है।
हितग्राही संतोष मुजाल्दे, प्रेम राठौड़, अर्जुन प्रजापत, कैलाश,ने लोकतंत्र उद्घोष को बताया कि ग्राम पंचायत के बाद बिस्टान को नगर परिषद का दर्जा मिलने को लगभग 18 माह बीत चुके है। इन 18 माह में नगर परिषद 18 हितग्राहियों को भी आवास योजना का लाभ नही दे पाई। बताया जा रहा है कि कोरोना काल से ही ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास वितरण होना बाकी था। बाद में नगर परिषद बनने के बाद हितग्राही आवास योजना से दूर हो गये अधिकारी। आज प्रशासनिक लापरवाही के चलते कई हितग्राहियों को आवास योजना के लिये अभी भी परिषद के चक्कर काटने पड़ रहे है। हम बता दे कि 28 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन लेने की अंतिम तारीख थी। जिस पर हितग्राहियों द्वारा आवेदन जमा करने के आज लगभग 18 माह से अधिक हो गये लेकिन एक भी हितग्राही के यहाँ निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया।
अधिकारियों के षड़यंत्र के चलते आज तक नही मिला लाभ
कछुआ गति से चल रहे आवास योजना को लेकर हितग्राहीयो के मन मे कई सवाल उठ रहे है। हितग्राहियों का आरोप है कि नगर परिषद आवास योजना को लेकर कंही भी अपनी रूचि नही दिखा रही है चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के काम शुरू करवाने थे लेकिन तीन माह से ऊपर हो गये अब तक हितग्राहियों के खाते में आवास की राशि नही आई है।
नगर परिषद के सी एम ओ एम आर पिपलिया कहते है
हितग्राही कहते है साहब अश्वाशन तो देते है मगर सब कहने को नगर परिषद के सी.एम.ओ एम.आर.पिपलिया ने हमे बताया कि 213 आवास के आवेदनों में से 181 स्वीकृत हुऐ है।जीयो टेक के माध्य्म से जल्दी ही हितग्राहियों के खाते में राशि पहुँचेगी।
संवाददाता द्वारा पूछा गया कि कब तक 18 माह बीत गए……?
तो साहब बगले झांकते नजर आए और न तो संतोषजनक जवाब दिया न ही सही समय बताया अब ऐसे अधिकारी शिवराज जी मामा के राज में काम करेंगे तो क्या होगा…?
लाख जतन कर लो मामाजी आपके अधिकारी नही सुधरेगी
शिवराज मामाजी आप और पीएम साहब भले ही आमजन के लिए कई योजनाओं को प्रदेश का लाओ मगर पहले भृष्ट अधिकारियों को तो भगाओ वरना क्या औचित्य जो आपकी व पीएम की योजनाओं का 18 माह बाद भी लाभ न मिले और लाभार्थी दर-दर भटके 18 दिन से पहले मीले आपकी योजनाओं का लाभ तो खुश हो जाएगी जनता वरना बेड़ा गर्क ही साबित होगा निमाड़ की जनता ने अगर दशको से यंहा की एक प्रतिष्ठित पार्टी के अलावा आप पर अगर विश्वास किया है तो नेवले बन कुचल देना होगा सांप को ।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।