वंही बाबा साहब के विचारों पर चलने का लिया संकल्प
श्योपुर:-संजय बाबा यादव
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सोंईंकलां द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गौरतलब है कि 6 दिसंबर को डॉ. अंबेडकर जी की पुण्यतिथि है उसको ABVP सामाजिक समरसता दिवस के रूप में देशभर मानती है सप्ताह भर श्योपुर जिले भर की विभिन्न इकाई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे कबड्डी प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया की बाबा साहब के महान विचारों को जन – जन तक पहुंचाने के लिए ऐसे कार्यक्रम हम आयोजित कर रहें हैं समाज में समरसता आएं उसके लिए सबको गिलहरी जैसे प्रयास करने पड़ेंगे, कबड्डी प्रतियोगिता भी उसी का एक हिस्सा है छात्र नेता ने कहा कि बाबा साहब जीवन भर वंचितों और पिछड़ों की लड़ाई लड़ते रहे उनका अनुसरण करके हर व्यक्ति की मदद करना व जो लोग पीछे है उनको अपने बराबर से लाना हम युवा छात्रों का कर्तव्य होना चाहिए, वहीं प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया विजेता टीम को 2100 रुपए व शील्ड पुरुस्कार के रूप में दी गई कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सोइंकला के सरपंच हरि सिंह रावत, एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जतिन यादव, जिला संगठन मंत्री देशराज नारौलिया मंच संचालन नगर मंत्री विशाल मीणा ने किया कार्यक्रम देखने को गांव के वरिष्ठ नागरिक व आमजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।