Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

पीजी कॉलेज में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

feature image
author
Loktantra Udghosh News
March 29, 2023
          

 

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित


लोकतंत्र उद्घोष-संजय यादव-खरगोन — मंगलवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में सत्र 2022-2023 में उत्कृष्ट कार्य करने तथा वर्ष भर की विभिन्न खेल, अध्ययन तथा अन्य क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती पूजन के उपरांत प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा ने अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वागत भाषण दिया। डॉ. देवड़ा ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए गत वर्ष में महाविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दीपक कानूनगो ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
समारोह में क्रीड़ा, एनसीसी, एनएसएस पुरुष, एनएसएस महिला, युवा उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, मेडल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैशाली मोरे ने किया तथा सम्मेलन प्रभारी डॉ. वंदना बर्वे ने आभार ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर जन भागीदारी समिति के सदस्य, महाविद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर