सात्विक और चिराग ने लगातार 12 मैच जीते: सिंधु इस साल सातवीं बार पहले दौर में ही बाहर
लक्ष्य सेन और एच एस प्रणोय ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जापान खुली सुपर-750 बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, विश्व नंबर 2 सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने विश्व टूर का लगातार 12वां मैच जीतकर पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में दस्तक दी, ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद भी संघर्षपूर्ण मुकाबले में विश्व नंबर सात जापान की नामि मत्सुयामा और चिहारु शिदा से दूसरे दौर में पराजित हुई, पूर्व विश्व विजेता पी वी सिंधु लगातार दूसरी और इस साल 13में से 7वीं स्पर्धा के पहले दौर में ही हार गई,
टोक्यो जापान में विश्व नंबर 13 लक्ष्य सेन ने जापान के कान्ता त्सुनेयामा को 21-14,21-16से 50 मिनट में हराया, त्सुनेयामा ने पहले दौर में दूसरा क्रम प्राप्त इंडोनेशिया के एंथोनी सिनुसुका जिंटिंग को 21-13,21-18 से हराकर उलटफेर किया था, जिंटिंग पिछली चार में से तीन स्पर्धाओं के फाइनल खेले हैं, लक्ष्य ने पहला गेम 20मिनट में जीता , दूसरे गेम में लक्ष्य ने 3-1की बढ़त ली पर6-7 से पिछड़ गए,7-7 कर लक्ष्य ने10-7,11-913-11 की बढ़त बनाई,14-15और 15-16से पीछे होकर लक्ष्य ने बराबरी की और 17-16की बढ़त भी बनाई, लक्ष्य ने पहले दौर में हमवतन प्रियांशु राजावत को एक घंटे 5मिनट में 21-15,12-21,24-22से हराया, लक्ष्य का क्वार्टर फाइनल जापान के ही कोकि वातनाबे से है, दोनों ने एशियाई जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा 2016 में एक-दूसरे को एक -एक बार हराया है,क्योंकि ने पहले दौर में दो बार के पूर्व विजेता हमवतन केंतो मोमोता को पहले दौर में 13-21, 21-16, 21-13 से हराया , दूसरे दौर में डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन ने पहले गेम में 18-18 पर मैच छोड़ा,
विश्व नंबर 10 एच एस प्रणोय ने पूर्व विश्व उपविजेता किदांबी श्रीकांत को 19-21, 21-9, 21-9से 57 मिनट में हराया,पहला गेम विश्व नंबर 20 श्रीकांत ने 20-18 की बढ़त लेकर 23मिनट में जीता, दूसरे गेम में प्रणोय ने 3-0,6-1,11-4की एकतरफा बढ़त ली, तीसरे और निर्णायक गेम में भी प्रणोय 2-0, 8-5 ,11-6 से आगे होकर 18 मिनट में जीत गए , प्रणोय की श्रीकांत पर नवें मुकाबले में तीसरी और लगातार दो हार के बाद पहली जीत है, प्रणोय ने श्रीकांत को सबसे पहले मुकाबले के बाद 2019 में जापान खुली स्पर्धा में ही 13-21,2111,22-20 से हराया था, प्रणोय का क्वार्टर फाइनल विश्व नंबर एक डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से है, पहले क्रम के विक्टर ने इंडोनेशिया के चिको ओरा दवि वारदोयो को21-19,21-10 से दूसरे दौर में हराया प्रणोय और विक्टर के बीच अब तक हुए 8 मुकाबले में प्रणोय 2बार ही जीते हैं,
भारत के राष्ट्रीय विजेता मिठुन मंजुनाथ, पहले दौर में विश्व नंबर 27 चीन के वेंग होंग यांग से 21-13,22-24,18-24से एक घंटे 25मिनट के कड़े संघर्ष में पराजित हुए,वेंग दूसरे ऊं
में पांचवें क्रम के इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से 15-21, 14-21से हार गए,
एशियाई विजेता सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने डेनमार्क के जेप्पै बाय और लस्से मक्युल्हेडे को 35 मिनट में 21-17,21-11से दूसरे दौर में एवं इंडोनेशिया के लेओ रोली कार्नान्डो और डेनिएल मार्थिन को 21-16, 11-21, 21-13से पहले दौर में हराया, तीसरे क्रम के सात्विक और चिराग लगातार दो स्पर्धा जीतकर 12 मैच से अपराजित है, क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक विजेता
ताईपेई के ली यांग और वांग चि लिन से खेलेंगे, दोनों के बीच हुए तीन में से दो मुकाबले में भारतीय जोड़ी जीती है, जापान के अकिरा कोगा और तैचि साइतो ने दूसरे क्रम के चीन के लिआंग वेई केंग और वांग चांग को 21-16, 23-21 से दूसरे दौर में हराकर उलटफेर किया , अमेरिका की बेइवेन झांग ने ओलंपिक विजेता, तीसरे क्रम की चीन की चेन युफेई को 21-17,24-22 से दूसरे दौर में हराकर उलटफेर किया, पहले दौर में पी वी सिंधु को 12-21 ,13-21 से हराने वाली विश्व नंबर 18चीन की झांग यि एको चौथे क्रम की ताईपेई की ताई त्झी यिंग ने 10-21,10-21से दूसरे दौर में हराया, अकाने यामागुची, एन से युंग,ही बिंग्जिआओ, हान युई, रत्चनोक इन्तेनान क्वार्टर फाइनल में आई,
इस साल योनेक्स सनराइज भारतीय खुली स्पर्धा सहित विश्व टूर की दो स्पर्धा जीत चुकी नामि मत्सुयामा और चिहारु शिदा ने विश्व नंबर 19 ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद को 23-21,21-19से 53 मिनट में हराया, पहले गेम में 16-16और 20-20की बराबरी हुई, जापानी जोड़ी ने 19-20और 20-21पर दो गेम पाइंट बचाकर गेम जीता, दूसरे गेम में 9और 12 पर बराबरी हुई,13-12से18-12 हुआ, ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने 16-19किया, 16-20पर भी दो गेम पाइंट बचाएं