Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

अपनी पहली फिल्म, प्यार इश्क और मोहब्बत के 22 साल पुरे होने पर शेयर कि दिल को छु जानेवाली बात II

feature image
author
Loktantra Udghosh News
August 4, 2023
          

लोकतंत्र उद्घोष-अंकितसिंह गिल….
अर्जुन रामपाल एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। उनकी अब तक की जर्नी बहुत ही  उल्लेखनीय रही है क्योंकि वह भारत के टॉप मॉडलों में से एक थे, आप को बता दें कि उन्होंने फिल्म उद्योग में कुल 22 साल पुरे कर लिए हैं आज ही की दिन उनकी पहली फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत रिलीज़ हुई थी।
इनको लोगो को दिया श्रेय
अर्जुन ने हमेशा उन लोगों को श्रेय दिया है जिन्होंने उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्होंने  सोशल मीडिया पर एक दिल को छू जानेवाला नोट लिखा , जिसमें कहा गया है कि, “मेरी पहली रिलीज “प्यार इश्क़ और महोब्बत” को आज 22 साल हो गए हैं और आप सभी को आज और हर दिन ढेर सारा “प्यार इश्क़ और महोब्बत” भेज रहा हूं। जिम्मेदार व्यक्ति

उनके द्वारा साझा की गयी फोटो पुरानी  यादों को एक बार फिर से ताज़ा करती हैं। वैसे यह कहना सही होगा की उम्र के साथ अर्जुन और भी हैंडसम दिखने लगे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो वे विद्युत् जामवाल  के साथ क्रैक, पंजाब ’95 जिसका प्रीमियर इस साल प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा, और कोंकणा सेन शर्मा  के साथ अपर्णा सेन द्वारा निर्देशित द रेपिस्ट में नज़र आएंगे ।

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर