Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

बीच सड़क पर युवक की लात-घूसों और बेल्ट से पिटाई अज्ञात लोगो के खिलाफ थाने में दर्ज हुई शिकायत II

feature image
author
Loktantra Udghosh News
August 7, 2023
          

मुरैना। मध्य प्रदेश केमुरैना में आए दिन चोरी,लूट,डकैती,मारपीट और फायरिंग की घटनाएं जिले में बढ़ती ही जा रही हैं। पुलिस का खौफ बदमाशों के दिलो-दिमाग से पूरी तरह से निकल चुका है, यही वजह है कि वे सरेआम फायरिंग और मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे कुछ लोग लात-घूसों और बेल्ट से एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। घटना शहर के जाहर सिंह कक्का की मूर्ति के पास की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यहां एक युवक छोटा हाथी लेकर अपने घर की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने गाड़ी को रोककर युवक के साथ मारपीट की। पीड़ित शख्स का नाम रोहित पुत्र पुरुषोत्तम परमार निवासी सुभाष नगर का रहने वाला है। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों और बेल्ट से युवक की पिटाई की। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
इधर वारदात के बाद पीड़ित घायल युवक अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि युवकों ने मारपीट क्यों की इसकी स्पष्ट वजह सामने नहीं है।

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर