आरोपी के कब्जे से 6 पेटी गोवा विस्की शराब 52 लीटर किमती 28,800/- रुपये व एक मोटर सायकल किमती करीबन 30,000/- रुपये कुल मश्रुका 58,800/- रुपये का जब्त कर किया गिरफ्तार
थाना बड़वानी अपराध क्रमांक 663/2023 धाराः- 34 (2) आबकारी अधिनियम
आरोपी-
लाला पिता नासरिया सोलंकी जाति बारेला उम्र 30 साल निवासी पटेल फल्या ग्राम नेवा थाना पाटी
जिला बडवानी (म.प्र.)
जप्त मश्रुका-
6 पेटी गोवा विस्की शराब 52 लीटर किमती 28,800/- रुपये व एक मोटर सायकल किमती करीबन 30,000/- रुपये कुल मश्रुका 58,800/- रुपये ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को शराब माफिया के विरूध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी के दिशा निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री मानसिंह ठाकुर, एस.डी.ओ.पी. महोदय अनुभाग बडवानी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस के व्दारा माफियाओं के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 06-08-2023 को बडवानी पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति मोटर सायकल पर अवैध शराब लेकर बिजासन नलती फाटे तरफ आने वाला है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बडवानी पुलिस टीम ने नलती फाटा ग्राम बिजासन से आरोपी लाला पिता नासरिया सोलंकी जाति बारेला उम्र 30 साल निवासी पटेल फल्या ग्राम नेवा थाना पाटी को अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 6 पेटी गोवा विस्की शराब कुल 52 लीटर किमती 28,800/- रुपये व शराब परिवहन में उपयोग की गई मोटर सायकल जप्त की गई । आरोपी के विरूध्द थाना बड़वानी पर अपराध क्रमांक 663/2023 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय बडवानी पेश किया जावेगा । शराब माफियाओं के विरूध्द बडवानी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
विशेष भूमिका-
थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा, सउनि कालुसिंह चौहान, प्रआर 635 राजसिंह का योगदान सराहनीय रहा है ।