Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

टी-सीरीज़ ने अपनी नई प्रॉपर्टी ‘मिट्टी’ किया लॉन्च जो फोक गीत को बढ़ावा देते हुए नई प्रतिभाओं को अवसर II

feature image
author
Loktantra Udghosh Team
August 7, 2023
          

लोकतंत्र उद्घोष
एशिया के लीडिंग म्यूजिक लेबल, टी-सीरीज़ ने अपनी नई म्यूजिक प्रॉपर्टी , ‘मिट्टी’ के लॉन्च की घोषणा की है जो पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और भारत के विभिन्न हिस्सों के फोक म्यूजिक को एक्स्प्लोर करेगा और उन्हें ट्रिब्यूट देगा । इस नए प्रोजेक्ट की शुरुआत ‘पंजाब के फोक वाइब्स’ के साथ हुई है , जो पंजाबी लोक के लिए एक गीत है, जिसका उद्देश्य आगामी और नवोदित प्रतिभाओं को उनकी उल्लेखनीय संगीत प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
‘मिट्टी: फोक वाइब्स ऑफ पंजाब’ आठ लोकप्रिय ट्रैकों को एक्सप्लोर करते हुए प्रस्तुत कर रहा है, “दिन शगना (Din Shagna,),” “चित्त कुक्कड़ (Chitta Kukkad),” “मधानिया (Madhaniya),” “बाजरे दा सिट्टा (Baajre Da Sitta),” “कांगी वनवाँ (Kangi Wanwan) ,” “दमा दम मस्त कलंदर (Dama Dam Mast Qalandar),” “बोल मिट्टी देया बावेया (Bol Mitti Deya Baaweya),” और “जुगनी (Jugni)” जैसे कुछ खूबसूरत क्लासिक्स को संगीतकार मनन भारद्वाज ने नया टच दिया है। इनमें से प्रत्येक सदाबहार धुन को टी-सीरीज़ स्टेजवर्क्स अकादमी के प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा उत्साहपूर्वक गाया गया है।
टी-सीरीज़ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने परियोजना के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “टी-सीरीज़ में, हमने हमेशा संगीत के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में विश्वास रखा है। ‘मिट्टी’ हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह न केवल मनमोहक लोकगीतों को ट्रिब्यूट देता है बल्कि युवा और महत्वाकांक्षी प्रतिभाओं के लिए एक लॉन्चपैड भी प्रदान करता है।”

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर