Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

दोस्त के बर्थ डे में मनाई पार्टी और कर दी मोबाइल लूट की वारदात दो आरोपी गिरफ्तार II

feature image
author
Loktantra Udghosh Team
August 9, 2023
          

इंदौर : मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश, पुलिस थाना कनाडिया की दबोच में आ गए। आरोपियों के कब्जे से लुटा गया ओप्पो कम्पनी का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी, सुनसान रास्तों पर राहगीरों को निशाना बनाते थे। अपने दोस्त की बर्थ-डे पार्टी मनाने और अपने शौक पूरे करने के लिए बदमाशों ने मोबाइल लूट की थी।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाडिया पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल कम दाम में बेचने की फिराक में गोकुल नगर चौराहे पर खड़े दोनों बदमाशों को धर- दबोचा।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम1.देवराज सिंह आमलिया निवासी खुड़ैल इंदौर मूल निवासी हाट पिपलिया जिला देवास, 2. सुनील निगम निवासी ऋषभ कॉलोनी नेमावर रोड इंदौर होना बताया। आरोपियों ने विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी 3. राजा बौरासी ( जो अभी फरार है) के साथ मिलकर इन्दौर शहर के थाना कनाडिया क्षेत्र स्थित गुरुकृपा रेस्टोरेंट के सामने बिचौली मर्दाना रोड इंदौर पर मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था।पूर्व में भी इन्दौर शहर में लूट करने के अपराध पंजीबद्ध होना स्वीकार किया।
आरोपियों ने अपने दोस्त की बर्थ डे पार्टी करने के लिये वारदात को अंजाम देना बताया।मामले में फरार आरोपी राजा बौरासी की तलाश की जा रही है।
प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों का रिमांड लेकर आगे पूछताछ की जा रही है।

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर