अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में थाना बडवानी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वोले आरोपी को पकड़ा कब्जे से 2 किलो 210 ग्राम गांजा जब्त कर किया गिरफ्तार
अपराध क्र.- 672/2023 धाराः- 8/20 एनडीपीएस एक्ट
कुल जप्ती मश्रुका/किमतः- मादक पदार्थ गांजा 2 किलो 210 ग्राम किमती 16,500/- रुपये
आरोपी का नामः-
मोहसीन पिता जाबिर खान जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री पुनीत गेहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को शराब माफिया, भू माफिया, खनन माफियाओं एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले माफियाओं के विरूध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी के दिशा निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री मानसिंह ठाकुर,के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस के व्दारा माफियाओं के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी परिपेक्ष्य में दिनाँक 08.08.2023 को बडवानी पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दिया की मोहसीन पिता जाबिर मुसलमान निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी का अवैध रूप से गांजा बेचता है जो कुक्षी तरफ से भारी मात्रा में गांजा लेकर बडवानी आ रहा है जो जयपुरिया स्कुल के सामने बायपास पर खडा है । सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बडवानी श्री बलदेवसिंह मुजाल्दा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक करने हेतु रवाना किया गया । बडवानी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताये अनुसार जयपुरिया स्कुल के सामने बायपास रोड पर एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पुछते अपना नाम मोहसीन पिता जाबिर खान जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी पानवाडी मोहल्ला बडवानी का होना बताया जिसकी तलाशी लेते उसके पास एक थैले को चेक करते उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसका वजन करते कुल 2 किलो 210 ग्राम किमती 16,500/- रूपये का होना पाया गया । आरोपी मोहसीन का कृत्य धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डवीय पाया जाने से उक्त मादक पदार्थ जप्त किया गया व आरोपी महोसीन को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को न्यायालय बडवानी पेश किया जावेगा । अवैध मादक पदार्थ माफियाओं के विरूध्द बडवानी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
विशेष भूमिका-
थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा, उनि श्रीराम मण्डलोई, प्रआर 229 जगजोधसिंह, प्रआर 287 प्रशांत मिश्रा, आर. 295 पवन मंडलोई, आर. 254 दीपक वर्मा, का योगदान सराहनीय रहा है ।