Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

इक्वाडोर : भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की राजनैतिक अभियान के दौरान गोली मारकर हत्या II

feature image
author
Loktantra Udghosh News
August 11, 2023
          

क्विटो : इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की बुधवार शाम को क्विटो में एक राजनैतिक रैली के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय मीडिया ने इंटीरियर मंत्री जुआन ज़पाटा के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है. 59 वर्षीय विलाविसेंशियो, 20 अगस्त को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के आठ उम्मीदवारों में से एक थे.
बता दें कि विलाविसेंशियो को क्विटो के एक हाई स्कूल में रैली से निकलते समय कई बार गोली मारी गई. उन्हे पास के क्लिनिक में ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
हमले में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया. बंदूकधारियों ने विलाविसेंशियो के समूह की ओर एक ग्रेनेड भी लॉन्च किया, हालांकि ग्रेनेड फटा नहीं.
मई में भंग होने से पहले विलाविसेंशियो इक्वाडोर की नेशनल असेंबली के सदस्य थे. वह इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो के उत्तराधिकारी के लिए 20 अगस्त को होने वाले पहले दौर के मतदान में अग्रणी उम्मीदवारों में से एक थे.
जैसे-जैसे लोग चुनाव के लिए मतदान करने की तैयारी कर रहे हैं, इक्वाडोर सामूहिक हिंसा के रिकॉर्ड स्तर का सामना कर रहा है, मादक पदार्थों की तस्करी नियंत्रण से बाहर हो रही है.
विदित हो कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने इक्वाडोर में बढ़ती हिंसा पर ध्यान केंद्रित किया. गुइलेर्मो लास्सो ने नेशनल असेंबली को भंग करने और महाभियोग से बचने के बाद आकस्मिक चुनाव बुलाया।
लैस्सो ने कहा कि उन्होंने “देश को झकझोर देने वाली इस घटना” पर तत्काल बैठक के लिए अपने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को बुलाया है.लैस्सो ने अपने पोस्ट में कहा, “संगठित अपराध बहुत आगे बढ़ चुका है, लेकिन इस मामले में कानून पूरी ताकत के साथ लागू किया जाएगा.”

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर