Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

आवेदक की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर, क्राइम ब्रांच इंदौर ने कराए 03 लाख 05 हजार 498/- रूपये वापस ।

feature image
author
Loktantra Udghosh Team
August 11, 2023
          
✓अनावेदक ने फॉरेक्स ट्रेडिंग शेयर मार्केट मे आवेदक के 04 अकाउंट खुलवाकर, अवैधानिक रूप से ऑपरेट कर, किया था पूरे पैसों का लॉस।
✓अनावेदक ने Forex ट्रेडिंग शेयर मार्केट मे इनवेस्ट कर अच्छा लाभ कमाकर देने का लालच देकर लिए थे आवेदक से रुपए ।
इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों पर, वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी अनुक्रम में आवेदक विश्वास वैष्णव निवासी– इंदौर जो कि आध्यात्मिक एवं कॉरपोरेट ट्रेनर कार्य करते है, ने क्राइम ब्रांच कार्यालय मे शिकायत की थी की उन्हें फॉरेक्स ट्रेडिंग शेयर कंपनी में निवेश करने के नाम से अनावेदक (1).विकास पाटीदार निवासी  जिला धार के द्वारा 03 लाख 05 हजार 498 रूपये प्राप्त कर संपर्क तोड़ते हुए पैसे वापस नही कर रहे ।
जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा आवेदक की शिकायत की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि अनावेदक ने Forex ट्रेडिंग की Forex4you कंपनी में इन्वेस्टमेंट कर कम समय में कई गुना अधिक मुनाफा कमाने के नाम से आवेदक से संपर्क  किया और अनावेदक के द्वारा आवेदक के 04 फॉरेक्स ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवाते हुए, OTP सहित सभी एक्सेस स्वयं के द्वारा लेते हुए, आवेदक से पैसे इन्वेस्ट करवाए गए, साथ ही बिना सहमति के कोई भी ट्रेड नही किया जाएगा जैसे झूठा आश्वासन देते हुए, आवेदक से 3,05,498/– फोरेक्स ट्रेडिंग खाते में डलवाकर, आवेदक की सहमति के बिना पैसों का फॉरेक्स मार्केट में ट्रेडिंग कर लॉस करवाया गया।
        जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा शिकायत के आधार पर अनावेदक से  3,05,498/– रुपए आवेदक को सकुशल वापस कराए गये।
 आमजन को सूचित किया जाता है कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा शेयर बाजार के इक्विटी/कमोडिटी मार्केट या क्रिप्टो करेन्सी मे पैसे इन्वेस्ट कर ज्यादा मुनाफे के लालच में आकर पैसे नही देवे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन  704912-4445 पर सूचित करे ।

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर