Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

इंदौर में खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच इंदौर की संयुक्त कार्यवाही “चावल का अवैध व्यापार पर 500 से ज्यादा कट्टे जप्त”

feature image
author
Loktantra Udghosh News
August 14, 2023
          

 

महू में भी हो सकती है कार्यवाही

क्राइम ब्रांच की सूचना पर खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त दल बनाकर लोहामंडी स्थित महावीर मार्किट लोहा मंडी पर 55,गोडाउन में अवैध रूप से संग्रहित गेहू एवं चावल के व्यापार का पर्दाफाश किया है । मौके पर आरोपी सचिन अग्रवाल उपस्थित मिले । उक्त खाद्यान उपभोक्ताओं से खरीदा जाकर गुजरात कांडला भेजा जाना बताया गया है ।चावल के उक्त अवेध कारोबार में सचिन अग्रवाल,मयंक सिंघल एवं मुकेश सिलावट का मिलीभगत से अवैध व्यापार करना पाया गया है । चावल के व्यापार के क्रय बिक्री के कोई भी दस्तावेज मौके पर नहीं पाएंगे, गोदाम सचिन अग्रवाल ने चावल के अवैध कारोबार के लिए किराए पर ले रखा है। मौके पर लगभग 500 से अधिक कट्टो में पाया गए चावल को जब्त किया जाकर तीनो के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।।

गौरतलब है की महू में भी गोकुलगंज, एम जी रोड , हरसोला फाटा पर ये काम खुलेआम चल रहा है जिस पर कई दिनों से महू मीडिया ने प्रशासन का ध्यान केंद्रित करवाया हुआ है ।

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर