श्योपुर। मप्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत बीएसडब्लयू और एमएसडब्लयू कक्षाओं का नवीन सत्र रविवार को शुरू हो गया है। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी आदित्य चैहान मौजूद
रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्वयक नेहा सिंह ने की। इस मौके पर सर्व प्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए श्री चैहान ने कहा कि समाजकार्य पाठ्यक्रम का शुभारम्भ निश्चित ही समाज की सेवा के संकल्प को लेकर किया गया है जिसमें आप जैसे युवा प्रशिक्षित होकर समाज में फैली बुराईयों को खत्म करने के साथ ही समाज को एक दिशा प्रदान करने की पहल करेंगे।
शासन की मंशा के अनुरूप इस पाठ्यक्रम के छात्र छात्राऐं समाज के बीच रहकर उनकी सहायता करने के साथ ही शासन की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने की कोशिश करेंगे। इस दौरान जिला समन्वयक नेहा सिंह ने कहा कि इस पाठ्यक्रम के तहत सभी छात्र छात्राऐं अपने जीवन को सही दिशा प्रदान करेंगे, चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सौजन्य से आयोजित पाठ्यक्रम में एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राऐं असाइनमेंट और प्रोजेक्ट वर्क में निर्धारित क्षेत्रों में काम करेंगे साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत प्रस्फुटन समितियों के साथ इंर्टनशिप कर अपने आपको पूर्णता प्रदान करेंगे। इस मौके पर नवांकुर संस्था मुक्तिबोध युवक मंडल के प्रतिनिधि गिर्राज शर्मा ने संचालन किया तो वहीं आभार मेंटर विवेक सिंह परिहार ने प्रकट किया। कार्यक्रम में हार्टफुलनेस संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे वहीं हार्टफुलनेस संस्था के संस्थापक दाजी के संदेश को प्रसारित किया गया। इस दौरान मंेटर भगवान लाल शर्मा, सुमिंदर कौर, सीमा चैहान, चन्द्रिका सिंह तोमर सहित प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राऐं मौजूद रहे।
कराहल और विजयपुर में भी शुरू हुई कक्षाऐं
मप्र जन अभियान परिषद के द्वारा जिले के कराहल एवं विजयपुर ब्लाॅक में भी सीएमसीएलडीपी अंतर्गत समाजकार्य स्नातक एवं स्नकोत्तर
क्षाओं का नवीन सत्र प्रारंभ हो गया। ब्लाॅक समन्वयक नीतू सिंह गौतम के निर्देशन उद्घाटन सत्र प्रारंभ आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य के प्रतिनिधि मुकेश यादव उच्च श्रेणी शिक्षक उपस्थित हुए। इस अवसर पर श्री यादव ने छात्रों को समाज कार्य के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि यह डिग्री प्राप्त करना मात्र डिग्री लेना ही नहीं बल्कि समाज के वंचित वर्ग को उनके हक एवम् अधिकार दिला सके तो हमारी डिग्री की सार्थकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में देवकीनंदन पालीवाल, मेंटर विद्यासागर गौतम, लक्ष्मणराव शिंदे, प्रमोद तिवारी, संध्या गौतम, वीर सिंह जाटव, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अंत में सभी विद्यार्थियों ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत तिरंगे के साथ रैली का आयोजन किया। वहीं विजयपुर में भी कक्षा का शुभारम्भ किया गया।