Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

आगर मालवा जिले की दसवीं वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनाई गई II

feature image
author
Yuvraj Singh Chouhan
August 17, 2023
          

 

 लोकतंत्र उदघोष-युवराज सिंह चौहान
आगर- मालवा 16 अगस्त। आगर मालवा जिला स्थापना की दसवीं वर्षगांठ जिला प्रशासन द्वारा समारोह पूर्वक मनाई गई। स्थानीय कंपनी गार्डन आगर में 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले रुद्राक्ष शर्मा, सचिन शर्मा, पंखुड़ी शर्मा ने बैजनाथ वंदना का गायन किया। इसके पश्चात एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम के दौरान जिले में विगत 10 वर्षों में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 16 अगस्त 2013 को प्रदेश के 51 वें जिले के रूप में आगर-मालवा जिले का गठन किया गया था। आगर मालवा जिला शाजापुर जिले की आगर, बड़ौद, सुसनेर, नलखेड़ा तहसील को अलग कर बनाया गया था।
कार्यक्रम में विधायक श्री विपिन वानखेड़े, जिला अध्यक्ष श्री चिंतामन राठौर नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीलेश पटेल, श्री हरिनारायण यादव, श्री अशोक प्रजापत, श्री मनीष सोलंकी, श्री रउप मुल्तानी, श्री गौरव जैन, श्री योगेश योगी, श्री कैलाश काका, श्री गोपाल कुंभकार अन्य जनप्रतिनिधि एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर,एसडीएम श्री सत्येंद्र बेरवा, संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिंद ढोके, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, सीएमओ पवन फुल फुलफकीर, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक रीना शर्मा ने किया।

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर