Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

भारतीय जनता पार्टी मंडल सरदारपुर के भोपावर शक्ति केंद्र की बैठक संपन्न

feature image
author
Prakash Choudhary
August 18, 2023
          

सरदारपुर-भारतीय जनता पार्टी मंडल सरदारपुर के भोपावर शक्ति केंद्र की बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री दीपक फेमस भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गंगाराम पाटीदार भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अखिलेश यादव रहे।
बैठक में पार्टी संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर के रूपरेखा बनाई गई एवं पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा करी गई एवं विधानसभा और लोकसभा चुनाव को जीतने की रणनीति तैयार करि । बैठक मे शक्ति केंद्र के संयोजक रविकुमार त्रिवेदी, शक्ति केंद्र के सह संयोजक जगदीश मारू,शक्ति केंद्र प्रभारी सुधीर भावसार, शक्ति केंद्र के सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप बगड़ावत, शक्ति केंद्र के हितग्राही प्रभारी गौरव त्रिवेदी,भोपावर शक्ति केंद्र के सभी मतदान केंद्र के अध्यक्ष क्रमशः धर्मेंद्र सावलेचा भोपावर , मनोज राठौड़ भोपावर , भैरू सिंह सुनेर पतलावदिया , अंतर सिंह कच्छावा टांडा कुमारपाट , कैलाश कच्छावा इमलीपुरा , धन सिंह भाबर मजरा सुल्तानपुरा शक्ति केंद्र के सभी मतदान केंद्र के महामंत्री मुकेश प्रजापत,राम प्रकाश हटीला, ओम प्रकाश वैष्णव, धारा सिंह खराड़ी, हुकुमचंद मारू सहित कार्यकर्त्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर आशीष त्रिवेदी ने करा आभार सुधीर भावसार ने माना।
????

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर