बड़वानी ।। नगर में गरबो के लिए प्रशिद्ध संस्था स्वर संगम ने कल रात्रि में भव्य संगीत समारोह एवम सेवा भावी व्यक्तियों , कोरोना योद्धा डॉक्टर्स, एवम समाजसेवी संस्थाओं, वरिष्ठ संगीतकारों का सम्मान का आयोजन केबिनेट मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य एवम लोकसभा के सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल के विशेष आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को बधाई देते हुवे कहा कि आपके द्वारा किये गए सेवा कार्यो से समाज को एक नई दिशा मिलती है। सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल ने संबोधित करते हुवे कहा कि संगीत की साधना ही ईश्वर की आराधना है। स्वर संगम जैसी संगीत संस्था द्वारा नगर में इतना बड़ा आयोजन किया है जिसमे एक मंच पर बड़वानी जिले एवम आसपास के जिलों की हस्तियों को एकत्रित करने का कार्य किया है।
मैं इस अवसर पर सभी से आव्हान करता हु की इसी प्रकार से निष्काम भाव से सेवा कार्य करते रहे। मैने भी मेरी पूज्य माताजी की स्मृति में सुशीला देवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान का गठन करके सिकल सेल एनीमिया एवम टी बी के मरीजों के इलाज एवम पोषण आहार की व्यस्थाए की जा रही है।इस अवसर पर मुख्य रूप से कोरोना योद्धा डाक्टर्स में डॉ रजनीश पाटीदार, डॉ मयंक पाटीदार, डॉ चक्रेश पहाड़िया,डॉ आजम शेख सहित 20 डॉक्टर्स का सम्मान किया गया । नर्मदा गौ शाला, ग्रीन लंग्स फाउंडेशन, रेवाकुंज हैप्पीनेस क्लब, रामकुलेश्वर डोला समिति,लायंस क्लब, रोटरी क्लब , सैफी ब्लड फाउंडेशन सहित 25 संस्थाओं के सदस्यो को मंत्री जी एवम संसद जी द्वारा फूलमाला पहनाकर शील्ड प्रदान की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत देश नही ऐसा अन्यत्र है सुनीता मोरे ने की .!
तिरंगा अभियान अंतर्गत हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा गीत की प्रस्तुति मोहसिन खान व मुबारिक खान द्वारा प्रस्तुत किया गया,उपस्थित अतिथियों एवम श्रोताओं ने इस गीत में तिरंगा लहराया गया। भारतरत्न लता मंगेशकर को रहे ना रहे हम गीत से भावभीनी श्रद्धांजलि हिमानी यादव ओर साथियों द्वारा दी गई।इसके अलावा गुरमीत सिंह गांधी, अविनाश दुबे उत्सव गुप्ता, मौसमी जोशी, सुनीता शुक्ला, सुनयना गजभिये, हर्षिता दसौंधी, रक्षंदा खान , मनीष परसाई श्याम पांडे, असगर अली नसीम ने भी एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
* 20 कोरोना योद्धा डॉक्टर्स का सम्मान
*30 सेवाभावी संस्थाओं एवम शेक्षणिक संस्थाओं के सदस्यो का सम्मान
*25 संगीत के वरिष्ठ संगीत साधको का सम्मान
* राष्ट्रीय गीतों के साथ पुराने गीतों की विशेष प्रस्तुति।
* मंच पर 16 साजिंदे व 20 गायक गायिकाओं द्वारा प्रस्तुति
*ग्रीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड में 14 घंटे लगातार ड्रम बजाने का रिकॉर्ड बनाने वाले इशद जैन द्वारा ड्रम की विशेष प्रस्तुति।
कार्यक्रम में स्वर संगम के अध्यक्ष बालकृष्ण कुमरावत, सारेगामा अंजड़ के अध्यक्ष हाजी इनायतुल्ला, गुरमीत सिंह गांधी, सुरेश पटेल, जितेंद्र जैन, विनोद मुकाती, वीरेंद्र पांडेय, संगीत निर्देशक अमजद अली खान, वीरेंद्र राठौड़, संजीव मोरे, सचिन शर्मा विजय सोलंकी,भरत पुरोहित,विकास जायसवाल, राम अग्रवाल, अनमोल नीमा, सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे एवम कार्यक्रम की प्रशंसा की, कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब एवम tv चेनल पर किया गया। कार्यक्रम में बेहतर साउंड की वयस्था कर्मा साउंड मंडलेश्वर द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन अनिल जोशी ने किया एवम उपस्थित श्रोताओं का आभार जितेंद्र जैन ने माना ।
अनिल जोशी
निर्देशक स्वर संगम