लोकतंत्र उद्घोष विनय निगम आलोट
मुख्यमंत्री ई स्कूटी योजना वितरण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में 156 छात्र-छात्राओं को कक्षा 12वीं में टॉप आने पर स्कूटी वितरण की गई उक्त कार्यक्रम का शहडोल से मुख्यमंत्री का सीधा लाइव प्रसारण दिखाया गया रतलाम में आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम में रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक राजेंद्र पांडे, आलोट पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत, रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई की उपस्थिति में बच्चों को स्कूटी वितरण की गई इस प्रकार पूरे प्रदेश में 15650 स्कूटी आज बच्चों को वितरित की गई।
इसी कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तालोद के दो होनहार विद्यार्थी को कक्षा 12वीं में उच्चतम अंक प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री इस्कुटी योजना का लाभ मिला जिसमें टिना पिता रमेश पाटीदार व युवराज पिता दशरथ आंजना वही आलोट की होनहार लाडली बिटिया दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्त्ता एवं ब्लैक बेल्ट उपाधि प्राप्त लक्षिता पवार पिता नटवर राव पवार को भी कक्षा 12वीं सीएम राइज विद्यालय आलोट में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ई स्कूटी योजना अनुसार लाभ मिला इस अवसर पर सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य महेंद्र सिंह पवार गांव के सरपंच सुरेश पोरवाल उप सरपंच अजय सिंह पंवार गोवर्धन सिंह रण सिंह तूफान सिंह तथा विद्यालय के प्राचार्य दिलीप शर्मा बंकट सेठिया भगवान सिंह पटेल बालेश्वर पाटीदार मोहनलाल डांगी मिताली निगम बृजेश कुमार हुकुमचंद डेवाल धीरेंद्र सिंह सोलंकी जितेंद्र डांगी अनामिका पंडिया विष्णु गोयल सहित सभी शिक्षक तथा गणमान्य व्यक्तियों ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।