Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

लेडीज नाईट की आड़ में बेली डांस – शहर की फिजा बिगड़ने वाले क्लब पर क्यों नही हुआ तुरंत एक्शन…?

feature image
author
Loktantra Udghosh Team
August 25, 2023
          

एक तरफ बेली डांस दूसरी तरफ खुद नशे में चेकिंग करते मिले पुलिसकर्मी

लोकतंत्र उद्घोष-अंकितसिंह गिल-इंदौर
मिनी मुंबई के नाम से मशहूर शहर इंदौर अब हरकतों में भी मुंबई को पीछे छोड़ रहा है। जबकि यंहा की मर्यादा को भूल और मां अहिल्या की पावन नगरी कहे जाने वाले इस शहर को खुद अपनी संस्कृति के लिए विशेषकर जाना जाता है, लेकिन क्लब संचालक अपनी अइयाशी और जेबें गरम करने के चक्कर में शहर की फिजा धूमिल कर रहे है। यहां तक की यंहा अब कमिश्नरी भी फेल होते नजर आ रही है। बता दे कि यंहा आला अधिकारियों और राजनेताओं की बात को भी इन्होंने ताख पर रख दिया है। संचालक लेडीज नाईट के नाम पर विदेश से युवतियां बुलवा कर क्लब में बेली डांस करवा रहे है। जबकि पुलिस प्रशासन ने पिछले दिनों शहर में खासी सख्ती कर दी है। वंही रात को अधिकारी खुद सड़क पर निकल कर चेकिंग कर रहे है और देर रात तक खुले क्लब–पब पर भी निगरानी कर रहे है, लेकिन इसी बीच विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित मल्हार मॉल में टेन डाउनिंग स्ट्रीट ( TDS ) क्लब में बुधवार की रात संचालक ने “बेली बज्ज लेडीज नाइट” नाम से इवेंट करवाया जिसमें करीना अनिराक नाम की मेक्सिकन डांसर ने लोगों को लुभाने के लिए बेली डांस किया। इस इवेंट का प्रमोशन संचालक ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाला था, जिसमें साफ दिख रहा है की बुधवार की रात क्लब में बेली डांस का आयोजन होगा। क्लब के सोशल मीडिया अकाउंट पर खुलेआम संचालक लाइव आया था जिसमें साफ दिख रहा था की बेली डांस हो रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन और आबकारी इससे जान कर भी अनजान बना रहा। आखिर सबको लगी जानकारी लेकिन पुलिस के खुफिया तंत्रों को भी इसकी जानकारी क्यों नहीं लग पाई…? ओर यह इवेंट हो गया। बताया जा रहा है कि यह क्लब देर रात तक संचालित होता है जिसमें रात 12 बजे के बाद ना कोई पुलिस प्रशासन और ना ही कोई आबकारी विभाग टीम आती है।
खुद नशे में चेकिंग करते मिले पुलिसकर्मी
साथ ही मिनी मुंबई के नाम का ठप्पा लगाए बेठा महशूर महानगर इंदौर शहर के इसबार दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहै है। पहला वीडियो नशे में चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों का और दूसरा वीडियो पब में अश्लील बैले डांस का है। नाइट कल्चर विरोध के बीच ऐसे वीडियो के वायरल होने से कई सवाल उठ रहे हैं।
शराब के नशे में धुत्त कमिश्नर साहब के जवान
दरअसल शहर में शराब पीकर चेकिंग कर रहे एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है। बीती रात पुलिस कर्मी द्वारा चेकिंग के लिए कुछ युवकों को जांच के लिए रोका गया। इन युवकों ने आरोप लगाया कि आप खुद शराब पिए हुए हो, पहले आपकी चेकिंग कराओ। युवकों ने कहा कि टीआई से हमारी बात कराइए। इस बात को लेकर पुलिसकर्मी और युवकों के बीच विवाद हो गया। युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो तिलक नगर थाना क्षेत्र की एफआरबी बताई जा रही है।
पब में देर रात अश्लील बैले डांस
नाइट कल्चर विरोध के बीच एक पब में देर रात अश्लील बैले डांस हो रहा था। पब में डांस देख रहे कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर इसका लाइव कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त पब में यह डांस चल रहा था, तब पुलिस सड़कों पर चेकिंग कर रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस तरह के घटनाक्रम पर तत्काल रोक लगाने के पक्ष में कमेंट किए हैं। वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी अश्लीलता पर आपत्ति जताई है।

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर