भाजपा नेता दीपक कुमार राष्ट्रीय सनातन हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त।
Loktantra Udghosh Team
August 31, 2023
इंदौर। सनातन हिंदुत्व के प्रचार व प्रसार का कार्य करने वाली राष्ट्रीय सनातन हिंदू परिषद के कोर कमेटी अध्यक्ष व समस्त कोर कमेटी सदस्य गणों की सर्वसम्मति से मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी श्री दीपक कुमार जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। उनकी नियुक्ति पर पूर्व विधायक डॉ कैलाश जाटव, भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष राजोरिया, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अमर पेंढारकर व अन्य कई लोगों ने बधाई व शुभकामनायें प्रदान की।
Keep on Sharing:
सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।