Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

इंदौर के खजराना गणेश को दुनिया की सबसे बड़ी राखी आज अर्पित की गई ।

feature image
author
Loktantra Udghosh Team
September 2, 2023
          


राजेश बिड़कर राहुल शर्मा ने बताया कि 12 बाय 12 फीट यानि कुल 144 स्क्वेयर फीट बड़ी इस राखी को मंदिर में अर्पित की गई। भद्रा समाप्ति के बाद रात बड़ी राखी को कलेक्टर इलैया राजा, दादू महाराज, पूर्व विधायक सतनाराय पटेल, पूर्व पार्षद अरविंद बागड़ी, एकलव्य सिंह गौड़, नानूराम कुमावत ने भगवान श्री गणेश को अर्पित की ।


श्री गणेश भक्त समिति द्वारा कई वर्षों से इस तरह की राखी का निर्माण किया जा रहा है। सबसे पहले 7 बाय 7 फीट की राखी भी भगवान गणेश को समर्पित की गई.. और उसके बाद से प्रतिवर्ष एक एक फीट की बढ़ोतरी की जा रही है।

विश्व विशाल राखी में अष्ट विनायक व सिद्धि विनायक अंकित है। लोहे की रिंग पर बनीं 101 किलो वजनी इस राखी के निर्माण में गणेशजी की पूजन सामग्री का उपयोग किया गया है। इसे आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए इसमें जूट, फोम, वैल्वेट, गोटा, एम्ब्रायडरी लेस, रेशमी कपड़ा, सहित कई सामग्रियों का उपयोग किया गया है।

राजेश बिड़कर व राहुल शर्मा ने बताया किवर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज कराने का प्रयास इस राखी को संस्था द्वारा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज कराया जा रहा है.. रिकॉर्ड बुक की टीम इसे प्रमाणित करने के लिए इसके सारे पैरामीटर्स देखेगी।

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर