Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने की अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई जप्त की 6920 की अवैध बियर एवं अंग्रेजी शराब ।

feature image
author
Loktantra Udghosh Team
October 17, 2023
          

सोयत कला- अगामी मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 शांति व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो इस हेतु आचार संहिता के पालन में, जिला निर्वाचन अधिकारी आगर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, अवैध शराब बिक्री परिवहन संग्रहण रोकथाम एवं घड पकड़ एवं सतत निगरानी निरीक्षण हेतु गठित पुलिस एफ एस टी एवं राजस्व विभाग संयुक्त टीम पेट्रोलिंग के दौरान रविवार को खेरिया रोड कंठाल पुलिया के नजदीक जीवन जोगी की घूमटी के पास पहुंचे। जहां सन्देह षर जीवन पिता पप्पू नाथ उम्र 20 वर्ष निवासी दुधाखेड़ी जिला मंदसौर हाल मुकाम ग्राम देवली थाना सोयत मिला,
पंचांन पंचनामा एवं कायमी अनुसार,चेकिंग टीम से नायब तहसीलदार रामेश्वर दागी सोयत थाना प्रधान आरक्षक प्रदीप पैयरी व हमराह टीम की मदद से घुमटी की तलाशी ली गई तो वहां रखें दो विमल के झोलै एवं एक कार्टून तथा घुमटी में अन्य जगह से काफी मात्रा में देसी और विदेशी शराब जिनमें,एक झोले में तीन बियर किंगफिशर 6 बियर बाटल लेमाउट कंपनी की, वहीं दूसरे बोरै सेे पावर 100 कंपनी के19 बियर के टीन की केन होना पाई गई वही कार्टून की तलाशी लेने उसमें से अंग्रेजी शराब गोवा के 47 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर में 180 एमएल शराब होना पाई गई इस प्रकार कुल,23,810 वल्क लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत लगभग 6920 रुपए आकलन की गई। जीवन योगी से उक्त शराब के संबंध में लाइसेंस होने की बात जानना चाहिए तो उसने लाइसेंस से इनकार कर दिया। उक्त कृत्य धारा 34 आबकारी अधिनियम के होने के कारण विधिवत पचांन के समक्ष धारा 34 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 23,810 वल्क लीटर अवैध शराब कीमत 6920 रुपए की शराब जप्त कर, जप्ति पत्रक तैयार किया जप्त की गई शराब से एक क्वार्टर गोवा व्हिस्कीएक बियर टिन कैन एक पावर 100 की बियर बाटल शराब की जांच हैतु सैंपल निकाले गए जिन पर पंचांन के समक्ष जब्ती चीट चश्पा की गई ।उक्त आरोपी को जुर्म से अवगत कराया गया जिसका जुर्म जमानती होनेे एवं 7 वर्ष से कम सजा का होनेतथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के नियमों के पालन में गिरफ्तार न कर,धारा 41 (क) जौफो का सूचना पत्र दिया जाकर रुकसत किया गया जप्त शुदा शराब को सोयत थाना लाकर एस आई एम राम प्रकाश पुष्पद के सुपुर्द कर मालखाना जमा किया आरोपी के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया।

अवैध शराब जप्ती कार्यवाही दस्ते में-नायब तहसीलदार रामेश्वर दागी, थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड पटवारी सार्थक नायक प्रधान आरक्षक प्रदीप पेयरी कैमरामैन राठौर सम्मिलित रहे

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर