Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

आगर मालवा पुलिस ने की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही ..

feature image
author
Yuvraj Singh Chouhan
October 23, 2023
          

3 करोड़ 24 लख रुपए के, अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ प्रयुक्त वाहन एवं आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार

आगर (मालवा)-आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 निर्वाचन शांति एवं निष्कर्ष तरीके सेे संपन्न हो, इस हेतु जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले मेंं अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों एवंं अपराधों पर अंकुश लगानेे व नियंत्रण हेतु सख्त कार्रवाई निर्देश के पाालन मेंं, थाना कोतवाली प्रभारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गाजा के साथ प्रयुक्त वाहन एवं एक आरोपी चालक को गिरफ्तार करने में सफलताा हासिल हुुई ।
आगर थाना कोतवाली से जारी प्रेस नोट अनुसार –
विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 21- 10 -23 को, निरीक्षक गगन बादल के कुशल नेतृत्व में ,उप निरीक्षक सुशील वर्मा द्वारा एनडीपीएस के सभी प्रावधानों को सुनिश्चित करते हुए, हमराह पुलिस टीम से उनि संजय राजपूत सउनि अजय जाट सउनि जितेंद्र झा प्रधान आरक्षक सुनील पटेल प्रधान आरक्षक अजयपाल आर दीपक सोलंकी आरक्षक सुनील नागर एवं स्वतंत्र साक्षीयो के मय पंचनामा आगर उज्जैन रोड कचनारिया फन्टा पर पहुंच कर तनोडिया तरफ से आने वाले वाहनों की नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की,थोड़ी ही देर बाद मुकबीर के बताये नंबर एवं हुलिया अनुसार ट्रक क्रमांक- एमपी 09 एचजी, 5544 को रोका गया इसमें चालक अकेला था पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर नाम गिरिराज पिता राम प्रसाद पाटीदार उम्र 40 वर्ष निवासी मोड़ी हाल मुकाम सुसनेर जमुनिया रोड व्यवसाय ड्राइवरी होना बताया गया पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर वाहन के अंदर रखें प्लास्टिक बोरों को खोलकर देखने पर 22 प्लास्टिक बोरों में, सफेद रंग का बारीक पिसा हुआ केमिकल पाउडर व उसके पीछे छिपाकर रखे 18 सफेद कट्टे मेंअवैध मादक पदार्थ गाजा होना पाया गया। अवैध मादक पदार्थ गाजा जिसका वजन 5 क्विंटल 24 किलो एवं बाजर कीमत 3 करोड़ 47 लाख रुपए विधिवत जप्त किया जाकर मौके पर ही संपूर्ण कार्रवाई पूर्ण कर प्रकरण पंजीबद्ध किया। वाहन सहित कुल जप्त मशरूका कीमत 3 करोड़ 47 लाख तीन हजार रुपए आकि गई। इसी के साथअवैध मादक पदार्थ गांजे के विक्रय एवं परिवहन के संबंध में आरोपी से पूछताछ जारी है। वहीं उक्त कार्रवाई पर थाना कोतवाली जिला आगर मालवा केअपराध क्रमांक-698/2023 धारा 8/20 एनडीपी एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना लिया

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर