Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

हजारों लोगों के जन सैलाब एवं केंद्रीय मंत्री के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे राणा विक्रम सिंह

feature image
author
Yuvraj Singh Chouhan
October 31, 2023
          

 

सोयत कलां- सुसनेर विधानसभा 165 के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह द्वारा 30 अक्टूबर सोमवार को, केंद्रीय मंत्री विवेक खटीक के साथ विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता पुर्व विधायक, एवं हजारों की तादाद में भाजपा एवं राणा समर्थक के जनसैलाब के साथ दोपहर 2 बजे सुसनेर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

अपना नामांकन दाखिल करने से पहले प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ सर्वप्रथम नगर स्थित हनुमान मंदिर मठ बालाजी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे जहां भगवान की पूजा अर्चना एवं आशीर्वाद के बाद एक विशाल भव्य रैली के रूप में डीजे ढोल धमाके हाथों में भाजपा ध्वज लिए भाजपा एवं राणा विक्रम सिंह की जय जयकार करते कार्यकर्ताओं के एक विशाल जन सैलाब के साथ विधानसभा चुनाव में प्रत्यक्षी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने अनु विभाग कार्यालय पहुंचे, नगर में एक विशाल रैली के रूप में निकले ।

राणा विक्रम सिंह का नगर में कई जगह पर लोगों द्वारा तिलक लगाकर पुष्पमाला से स्वागत किया गया कार्यालय परिसर पहुंचने पर, सर्वप्रथम विक्रम सिंह राणा द्वारा नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री विवेक खटीक आत्मीय स्वागत कर, केंद्रीय मंत्री भाजपा जिला अध्यक्ष चिंतामण राठौर कि मौजूदगी मे रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया अपने प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करवाने के लिए विधानसभा क्षेत्र के नलखेड़ा बड़ागांव के साथ सोयत से पुष्कर राज सिंह जादौन के नेतृत्व में लगभग 50 गाड़ियों के काफिले के साथ कई भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक राणा विक्रम सिंह की नामांकन रैली में शामिल हुए ।

भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा ।

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर