कुक्षी – विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सम्पन्न होना है । इसी तारतम्य में जनपद पंचायत कुक्षी के सीईओ एस. डी. माधवाचार्य तथा प्रशिक्षण सहायक नोडल अधिकारी व बीईओ कुक्षी राजेश कुमार सिन्हा ने विकासखंड कुक्षी के मतदान केन्द्रों के सम्बंध में जनपद पंचायत के पीसीओ , उपयंत्रियों , सचिवों , ग्राम रोजगार सहायकों एवं मोबलाइजर्स की बैठक लेकर क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं के रूप में महिला व पुरूष वर्ग के लिए पृथक- पृथक शौचालय होना अनिवार्य है । मतदान केन्द्र की नियमित स्वच्छता के साथ रंगाई- पुताई हो , शुद्ध पेयजल व्यवस्था के साथ मतदान दल के सदस्यों के लिए दैनिक उपयोग हेतु पानी उपलब्ध हो , विद्युत व्यवस्था के साथ मतदान केन्द्र तथा उसके बाहर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो , दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप तथा व्हील चेयर की व्यवस्था हो , मतदान केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में आवश्यक फर्नीचर हो , मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए सुगम पहुंच मार्ग हो , मतदान केन्द्र पर मतदान केन्द्र का नाम, भाग संख्या , मतदान की दिनांक व मतदान का समय , पुरूष, महिला व अन्य मतदाताओं की जानकारी प्रदर्शित हो , इमरजेंसी प्रकाश व्यवस्था हेतु पेट्रोमेक्स , प्रवेश द्वार पर आगम व निकासी द्वार पर निर्गम आदि लिखा हो ये बुनियादी सुविधाएं मतदान केन्द्र पर सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों का नियमित भ्रमण करते हुए सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी अपडेट रखें । किसी भी स्थिति में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव न रहे यह आपकी जिम्मेदारी है । अधिकारीगण सतत भ्रमण कर मतदान केंद्रों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर चौकस हैं । बीईओ राजेश सिन्हा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 198 में 273 मतदान केंद्रों पर 17 नवम्बर को मतदान होना है और इस बार मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में महिला वर्ग भी मतदान दल की सदस्य होंगी इसलिए मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जावे । आंचल कक्ष भी बनाया जावे तथा वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी उचित व्यवस्था रहे । कम्युनिकेशन नोडल अधिकारी व महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री मंजू बघेल भी उपस्थित थीं । उक्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी मनोज दुबे एवं मीडिया प्रभारी मनोज साधु तथा इरफान मंसूरी ने दी