सोयत कला- भारत निर्वाचन आयोग द्वाराा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सुरेंद्र कुमार मीना ने गुरुवार 2 नवंबर को विधानसभा सुसनेर के, लाला खेड़ी देहरिया डोंगरगांव एवं सोयत के क्रिटिकल मतदान केंद्रो का भ्रमण किया। मतदान केंद्र निरीक्षण पर पहुंचे प्रेक्षक मीना द्वारा सेक्टर अधिकारी व बीएलओ से मतदान केदो के संबंध में जानकारी लेकर व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। विधानसभा सुसनेर के सोयत क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केदो के निरीक्षण के दौरान सुरेंद्र मीणा ने मध्य प्रदेश के अंतिम छोर स्थित चवली चेक पोस्ट व पिड़ावा रोड स्थित बिजनाखेडी चेक पोस्ट का निरीक्षण कर, चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
मतदान केंद्र एवं जांच चौकियो के निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक सुरेंद्र मीना के साथ नायब तहसीलदार रामेश्वर दागी सोयत नगर परिषद सीएमओ देवेंद्र कुमार वत्स एवं पुलिस टीम के जवान साथ रहे।