Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

मतदान जागरूकता हेतु निकाली गई कलश यात्रा रैली

feature image
author
Yuvraj Singh Chouhan
November 3, 2023
          

सोयत कला -मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में संपूर्ण आगर मालवा जिला जिले का मतदान शत प्रतिशत रहे, इसी लक्ष्य को लेकर आगर जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार पूरे जिले में दीवार लेखन स्लोगन जागरूकता रैली रंगोली जैसे कई तरह के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मकसद आगर मालवा जिले को हंड्रेड परसेंट मतदान करवा कर प्रथम स्थान दिलवाना है क्योंकि हमारा मत ही एक सरकार एवं सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करता है इसलिए हम सभी का मतदान करना बहुत ही जरूरी है इसी आदेश के पालन में नगर परिषद अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान जारी रखते हुए, शुक्रवार 3 नवंबर को भी, नगर स्थित बालाजी मंदिर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा सामाजिक स्व सहायता समूह द्वारा कलश यात्रा रैली के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान, मतदान आपका अधिकार मतदान जरूरी की तख्तियां हाथों में लेकर, बालाजी मंदिर से नगर परिषद कार्यालय तक पैदल यात्रा के द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक लाने का प्रयास किया जा रहा है इस दौरान नगर परिषद अधिकारी सीएमओ देवेंद्र कुमार वत्स द्वारा सभी नागरिकों से आने वाली 17 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई

ये हुए सम्मिलित-

मतदान के लिए जागरूकता हेतु निकाली गई कलश यात्रा रैली में, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सामाजिक स्व सहायता समूह एवं सहायिकाओं के अलावा नगर परिषद सीएमओ देवेंद्र कुमार वत्स, मंजू बाला धीरज सिंह चौहान अरुण शर्मा सहायक इंजीनियर दिनेश दागी, धीरज भावसार कुलदीप भावसार विनोद माली के अलावा अन्य परिषद कर्मचारी सम्मिलित रहे

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर