_
आगर मालवा- आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में फरार वारंटियों, गुण्डा, इनामी बदमाशों आदि सहित विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिये गये हैं।_ _निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी एवं अनुविभागीय अधिकारी आगर / सुसनेर के मार्गदर्शन में जिले की सीमाओं से सटे दूसरे राज्य व जिलों की सीमाओं पर निगरानी बनाये रखने हेतु अलग-अलग पॉईन्ट चिन्हित कर चैकिंग नाका बनाये जाकर इन नाकों पर आने-जाने वाले वाहनों आदि पर निगरानी बनाये रखने हेतु पुलिस फोर्स तैनात किया गया है ।
नाकों पर तैनात पुलिस फोर्स द्वारा नाकों से आने-जाने वाले लोगों पर सतत निगरानी रखते हुये सघन चैकिंग की जा रही हैं। नाको पर चेकिंग के साथ साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्रो मे भी पुलिस बल द्वारा सतत चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
आदर्श आचार संहिता लागु होने के पश्चात आगर मालवा पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम में 78 प्रकरणों में 10,902 लीटर शराब किमती लगभग 2,99,16,025/- रूपये की अवैध शराब जप्त की गई, साथ ही आर्मस एक्ट में 20 प्रकरण पंजीबद्ध किए गये।_
_भारी मात्रा मे अवैध विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन रॉड कुल 178 पेटी किमती 1,90,460/- रुपये जप्त कर विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।_
_26 किलोग्राम डोडाचूरा किमती 1 लाख रूपये जप्त कर दो आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया एवं 520 किलोग्राम गांजा किमती 3 करोड 12 लाख रुपये का जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया । एनडीपीएस एक्ट में कुल 2 अपराध पंजीबद्ध किये गये ।_
_आगर मालवा पुलिस द्वारा फरार वारंटियों गुण्डा बदमाशों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं जिसमें लम्बे समय से फरार कुल 35 स्थाई वारंटियों एवं 180 गिरफ्तारी वारंटीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, 2 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गई हैं एवं दो जिलाबदर आरोपी जो जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर निष्कासित क्षेत्र में प्रवेश कर निवासरत थे आगर पुलिस द्वारा उन्हे गिरफ्तार किया उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया ।_