Loktantra Udghosh
Loktantra Udghosh app Download

विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न – मतदान के प्रति महिलाओं का खासा उत्साह

feature image
author
Loktantra Udghosh Team
November 17, 2023
          

देपालपुर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए होने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 203 के मतदान हेतु क्षेत्र में सुबह से ही मतदान केदो पर मतदाताओं की कतार लगने लग गई थी सुबह-सुबह गुनगुनी धूप के बाद जैसे-जैसे सूरज ऊपर चढ़ने लगा वैसे-वैसे मतदाताओं का उत्साह बढ़ता गया सुबह 9:00 बजे तक 13% 11:00 तक 29 प्रतिशत 1:00 बजे तक 46% शाम 5:00 बजे तक 75% से अधिक मतदान हो चुका था शाम 6:00 बजे तक 80% मतदान होने की संभावना है जो की पूरे जिले में होने वाले मतदान में सबसे अधिक रहा कुछ स्थानों पर ईवी एम मशीन बंद होने की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों द्वारा चालू करवा कर मतदान की प्रक्रिया चालू की गई निर्वाचन अधिकारी रवि वर्मा व पुलिस विभाग की ओर से एसडीओपी राहुल खरे निरंतर मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण करते रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल ऑफिसर के साथ-साथ पुलिस की मोबाइल वैन लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण करती रही
फितावली में 105 वर्षीय अयोध्या भाई ने अपने पोते के साथ मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केदो पर महिलाओं द्वारा मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया कई जगह तो अपनी बारी का इंतजार करने में कतर में लगी रही

Keep on Sharing:

          

सूचना :- यह खबर संवाददात के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदार संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghoshd.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Recommendation

होम

होम

देखिये

देखिये

सुनिए

सुनिए

पढ़िए

ई पेपर