दीपक शाह
Zomato ने वर्ष 2022 का एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया है, जिसमें बताया है कि इस साल सबसे अधिक कौन सी डिश ऑर्डर की गई . साथ ही यह भी बताया है कि इस वर्ष किस व्यक्ति ने सबसे अधिक खाना ऑर्डर किया है. Zomato ने दिल्ली के रहने वाले अंकुर नाम के युवक को सबसे बड़ा Foodie बताया है. ऑनलाइन फूड डिलिवरी App Zomato के मुताबिक अंकुर ने इस वर्ष 3330 बार खाना मंगवाया . अंकुर ने हर रोज करीब 9 ऑर्डर दिया है

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।